कॉलेज के पूर्ववर्ती छात्र-छात्राओं ने जुड़ाव का लिया संकल्प

रामनारायण यादव मेमोरियल कॉलेज के पूर्ववर्ती छात्रों का सम्मेलन

By DEEPESH KUMAR | April 10, 2025 8:35 PM
an image

: रामनारायण यादव मेमोरियल कॉलेज के पूर्ववर्ती छात्रों का सम्मेलन बरही. रामनारायण यादव मेमोरियल कॉलेज के पूर्ववर्ती छात्रों का आइक्यूएसी के सहयोग से गुरुवार को कॉलेज परिसर में सम्मेलन का आयोजन किया गया. अध्यक्षता सचिव परमेश्वर यादव ने की. संचालन प्रो बद्री साहू ने किया. सम्मेलन में कई पूर्ववर्ती छात्र-छात्राएं शामिल हुए. प्राचार्य डॉ विमल किशोर ने सभी पूर्ववर्ती छात्र-छात्राओं का स्वागत किया. छात्र-छात्राओं ने समारोह में अपने छात्र जीवन के अनुभवों काे साझा किया. कहा कि इस कॉलेज ने हमें शिक्षा दी, आत्मविश्वास बढ़ाया और सामाजिक जिम्मेदारियों के निर्वहन का बोध कराया. छात्र-छात्राओं ने कॉलेज के साथ आत्मीय संबंध बनाये रखने व सहयोग करने का संकल्प लिया. सम्मेलन में पूर्ववर्ती छात्र-छात्राओं की कमेटी का गठन किया गया, जिसमें अध्यक्ष ममता कुमारी, सचिव अनुज यादव, कोषाध्यक्ष रवि केसरी, उपाध्यक्ष उदयानंद कौशिक, अर्जुन ठाकुर, पुष्पा कुमारी, संयुक्त सचिव गौतम कुमार, अमित रंजन, आशिफ इकबाल, सहायक सचिव राकेश रोशन, पुष्पा सिंह को बनाया गया. कार्यकारिणी के सदस्य शिवकुमार रविदास, पवन कुमार राणा, विनय कुमार गुप्ता, चंदन केसरी, प्रिया कुमारी, तन्नू कुमारी, मो साहेब होंगे. प्राचार्य डॉ विमल किशोर को कमेटी का संरक्षक बनाया गया. कार्यक्रम में डॉ अरुणा रानी, डॉ अरुण कुमार रामानुज, डॉ अजय रविदास, प्रो बद्री साहू, प्रो. हीरामन साहू, कुमारी सुषमा, संगीता चौधरी, सरिता सिंहा, डॉ गिरधारी यादव, डॉ अजय प्रताप सिंह, ओम लता कुमारी, संजय कुमार बक्सी, ब्रह्मदेव मोदी, डॉ अशोक कुमार, एसी बसु, महेश यादव, जागेश्वर यादव, डॉ सीमा सिन्हा, डॉ नैयर इकबाल, मो आवास, प्रो तमन्ना परवीन, प्रो बबीता कुमारी, डॉ ओम कुसुम, दिनेश्वर यादव, नागेश्वर यादव, गामा कपरदार, दिनेश यादव, हरेंद्र सिंह, अर्चना, मंजूला सुमित्रा, विकास, शिबाली, पार्वती निर्मला, रिना, संतोष सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां हजारीबाग न्यूज़ (Hazaribagh News) , हजारीबाग हिंदी समाचार (Hazaribagh News in Hindi), ताज़ा हजारीबाग समाचार (Latest Hazaribagh Samachar), हजारीबाग पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hazaribagh Politics News), हजारीबाग एजुकेशन न्यूज़ (Hazaribagh Education News), हजारीबाग मौसम न्यूज़ (Hazaribagh Weather News) और हजारीबाग क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version