: विद्यार्थियों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया हजारीबाग. होलीक्रॉस स्कूल हजारीबाग ने 19वां स्थापना दिवस स्कूल परिसर में मनाया. कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रोवेंशियल सिस्टर वीणा अक्कल, उप प्रोवेंशियल सिस्टर उषा किरण, सुपिरियर सिस्टर जैस्सी, प्रबंधिका सिस्टर शैलेट, सिस्टर टेस्सी एवं अन्य सिस्टर्स ने संयुक्त रूप से किया. मुख्य अतिथि हॉलीक्रॉस मुख्य प्रोवेंशियल सिस्टर वीणा अक्कल ने विद्यालय के 19 वर्षों की उपलब्धियों को बताया. पूर्व की प्राचार्या सिस्टर ऐंजेला, सिस्टर शशि, सिस्टर क्लैरिटा डिमैलो, सिस्टर कीर्ति किरण एवं वर्तमान प्राचार्य सिस्टर मिनी अब्राहम के योगदान की सराहना की. विद्यार्थियों को नयी ऊंचाइयों को छूने के लिए प्रेरित किया. होलीक्रॉस प्रबंधिका सिस्टर शैलेट ने विद्यालय के सभी शिक्षकों के प्रति आभार जताया. इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम शुरू हुआ. विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीत, नागपुरी गीत, पारंपरिक झारखंडी सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत किया. विद्यार्थियों ने डॉ एपीजे अब्दुल कलाम के जीवन पर आधारित झांकी प्रस्तुत कर कार्यक्रम को जीवंत कर दिया. प्रधानाचार्या सिस्टर मिनी अब्राहम ने विद्यालय के 19 वर्षों की प्रेरक यात्रा पर प्रकाश डाला. सेवानिवृत्त शिक्षिका सरोज कुमारी के साथ सिस्टर कुसुम को सम्मानित किया गया. वरिष्ठ शिक्षक रेवल कुमार दास ने भी अपने विचार रखे. कार्यक्रम का समापन स्कूल गान एवं राष्ट्रगान से हुआ.
संबंधित खबर
और खबरें