सीआरपीएफ की कोबरा बटालियन 203 का स्थापना दिवस शुरू

जनता के अमन-चैन के लिए हमने आहुति दी है व देते रहेंगे : कमांडेंट

By SUNIL PRASAD | July 27, 2025 11:16 PM
an image

बरही. सीआरपीएफ की कोबरा 2003 बटालियन का 17वां तीन दिवसीय स्थापना दिवस कार्यक्रम 26 जुलाई से बरही मुख्यालय कैंप शुरू हुआ. उदघाटन बटालियन के कमांडेंट ऑफिसर पीएचजी सम्मान प्राप्त पवन कुमार सिंह ने किया. उन्होंने कहा कि कोबरा 203 बटालियन की स्थापना 28 जुलाई 2008 में हुई थी. 2009 में बटालियन का मुख्यालय बरही में बना. इन बटालियन ने अपने स्थापना काल से नक्सलियों के विरुद्ध कई सफल अभियान चलाया है. नक्सलियों के उन्मूलन में कोबरा बटालियन का महत्वपूर्ण योगदान है. राज्य की जनता के अमन-चैन के लिए बटालियन के कई जवानों ने आहुति दी है. हम अपने कर्तव्य पथ पर चलने व देश के लिए आहुति देने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं. उन्होंने कहा कि कोबरा बटालियन सामाजिक कार्य भी करता है. गांव-गांव में कल्याणकारी योजना चलाकर भटके हुए नौजवानों को समाज की मुख्यधारा में लाने का काम भी किया है. कार्यक्रम को सेकेंड कमांडेंट गौरव कुमार, डीसी एडम विक्रम कुमार, सीएमओ उपासना कुमार ने भी संबोधित किया. मौके पर वीरगति पाये कोबरा के जवानों को श्रद्धांजलि दी गयी. मंच संचालन डीसी एडम विक्रांत कुमार ने किया. कैंप परिसर में मेला व खेलकूद का आयोजन : इस अवसर पर कैंप परिसर में मेला का आयोजन किया गया. खेलकूद भी हुआ. जिसमें जवानों व उनके परिवार के लोगों ने क्रिकेट, फुटबॉल, वॉलीबॉल, रस्साकशी, म्यूजिकल कुर्सी दौड़, मटका फोड़, जलेबी दौड़, रिंग रेस में भाग लिया. रात में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए. इसमें जवानों व उनके बच्चों ने नृत्य संगीत व नाटक पेश कर तालियां बटोरीं. कार्यक्रम की व्यवस्था में एसएम प्रवीण कुमार, एसएम दीपक कुमार, इंस्पेक्टर परजेश कुमार, अरविंद त्रिपाठी, उमेद कुमार ने योगदान दिया. 17 वर्षों में कोबरा 203 बटालियन को तीन शौर्य चक्र, एक पीपीएमजी पदक, 28 पुलिस मेडल व 360 महानिदेशक प्रशंसा मिले चुके हैं

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां हजारीबाग न्यूज़ (Hazaribagh News) , हजारीबाग हिंदी समाचार (Hazaribagh News in Hindi), ताज़ा हजारीबाग समाचार (Latest Hazaribagh Samachar), हजारीबाग पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hazaribagh Politics News), हजारीबाग एजुकेशन न्यूज़ (Hazaribagh Education News), हजारीबाग मौसम न्यूज़ (Hazaribagh Weather News) और हजारीबाग क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version