रामनवमी महासमिति अध्यक्ष पद के लिए चार उम्मीदवार मैदान में

रामनवमी महासमिति के अध्यक्ष पद के तीन उम्मीदवारों ने नाम वापस ले लिया.

By DEEPESH KUMAR | March 17, 2025 8:00 PM
an image

रामनवमी महासमिति: अध्यक्ष पद के तीन उम्मीदवारों ने नाम वापस ले लिया हजारीबाग. रामनवमी महासमिति के अध्यक्ष पद के तीन उम्मीदवारों ने नाम वापस ले लिया. नाम वापसी के लिए 17 मार्च अपराह्न तीन बजे तक का समय निर्धारित किया गया था. अब अध्यक्ष पद के लिए मैदान में चार उम्मीदवार रह गये हैं, जिसमें विशाल वाल्मीकि, मित यादव, बसंत यादव और दिलीप यादव शामिल हैं. सभी उम्मीदवार अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए रामनवमी महासमिति के वोटरों के साथ जनसंपर्क शुरू कर दिया है. घर-घर जाकर अपने पक्ष में वोट मांग रहे हैं. अखाड़ों के अध्यक्ष, सचिव व पूर्व महासमिति अध्यक्ष करेंगे वोट : रामनवमी महासमिति चुनाव संचालन समिति के अध्यक्ष प्रशांत प्रधान ने बताया कि रामनवमी महासमिति के अध्यक्ष पद के लिए 230 वोटर मतदान प्रक्रिया में हिस्सा लेंगे. जिसमें 104 विभिन्न रामनवमी अखाड़ा के अध्यक्ष, सचिव और 22 पूर्व रामनवमी महासमिति के अध्यक्ष हिस्सा लेंगे. चुनाव 21 मार्च को सुबह आठ बजे से तीन बजे तक चलेगा. मतदान के बाद वोटों की गिनती की जायेगी. 21 मार्च को ही महासमिति के अध्यक्ष की घोषणा होगी. छह अप्रैल को रामनवमी है. सात अप्रैल को हजारीबाग शहर में रामनवमी का जुलूस निकलेगा. नशामुक्त रामनवमी मनाने का निर्णय : चुनाव संचालन समिति के अध्यक्ष ने बताया कि महासमिति नशामुक्त रामनवमी मनाने के लिए ठोस पहल करेगा. इसके लिये सभी वर्ग से सहयोग की अपेक्षा की जा रही है. निष्पक्ष चुनाव संचालन के लिए समिति गठित की गयी है, जिसमें राजकुमार यादव, निशांत कुमार प्रधान, राजेश गोप, लबु गुप्ता, बप्पी करण, अभिषेक कुमार, पवन कुमार गुप्ता, मनमीत अकेला, अमन कुमार, शशि भूषण केसरी, उदय मेहता, राहुल वाल्मीकि, मोहित राम के नाम शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां हजारीबाग न्यूज़ (Hazaribagh News) , हजारीबाग हिंदी समाचार (Hazaribagh News in Hindi), ताज़ा हजारीबाग समाचार (Latest Hazaribagh Samachar), हजारीबाग पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hazaribagh Politics News), हजारीबाग एजुकेशन न्यूज़ (Hazaribagh Education News), हजारीबाग मौसम न्यूज़ (Hazaribagh Weather News) और हजारीबाग क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version