हजारीबाग. पार्ट टाइम जॉब देने के नाम पर शहर की एक बेरोजगार युवती से साइबर ठगों ने 5.43 लाख रुपये की ठगी की. इस संबंध में भुक्तभोगी युवती ने साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. युवती ने बताया कि उसके मोबाइल पर एक लिंक आया. ठगों ने उस लिंक को लाइक करने के लिये कहा. लिंक में पार्ट टाइम जॉब ऑफर था. भुक्तभोगी युवती ने जॉब ऑफर को स्वीकार किया. ठगों ने उसे काम करने के लिये टास्क दिया. इसके बाद युवती को टेलीग्राम ऐप से जोड़ दिया. ठगों ने युवती को रुपये लगाने के लिये लिंक भेजा. दिये गये लिंक के माध्यम से युवती ने छोटी किस्त में रुपये भेजे. कुछ देर बाद भेजी गयी राशि के एवज में युवती के अकाउंट में दोगुना रुपये आया. इस तरह युवती ने बड़े एमाउंट में रुपये भेजने लगी. जब उसने कई किस्तों में 5.43 लाख रुपये भेजे तो उसके एवज में कोई राशि नहीं आयी. इसके बाद युवती को पता चला कि वह साइबर ठगों के शिकार बन गयी है. साइबर पुलिस ने कहा कि लालच में आकर युवती ठगी का शिकार हुई है. मामले की जांच-पड़ताल चल रही है.
संबंधित खबर
और खबरें