मुसलिम समुदाय ने दिया कौमी एकता का परिचय

संजर मलिक ने कहा कि हमलोग हमेशा पर्व त्योहार को मिल जुल कर मनाते रहे हैं.

By SALLAHUDDIN | April 8, 2025 6:41 PM
an image

हजारीबाग. जामा मस्जिद रोड में मुसलिम समुदाय के लोगों ने जुलूस में शामिल श्रद्धालुओं का स्वागत कर कौमी एकता का परिचय दिया. काजू, संजर मलिक, जमील खान ने पगड़ी पहना कर स्वागत किया. काजू ने कहा कि यह सामाजिक सौहार्द्र, भाईचारे और गंगा-जमुनी तहजीब का मिसाल है. संजर मलिक ने कहा कि हमलोग हमेशा पर्व त्योहार को मिल जुल कर मनाते रहे हैं. यही हमारी हिंदुस्तान की खूबसूरती है. संजर मलिक राम भक्तों के साथ पूरे आयोजन में सक्रिय रूप से शामिल रहे. मंडई, नूरा, कोलघट्टी, नगवा, चुरचू, सियारी, मटवारी, कोर्रा, जबरा, पबरा, गदोखर, पेलावल, खुटरा, अतिया, जलमा आदि क्षेत्रों से आये अखाड़ाधारियों का स्वागत किया गया. इस अवसर पर रजनीश कुमार यादव, काशिफ अदीब, कलाम आजाद, आदित्य कुमार, एबरार अंसारी, रॉकी राणा, मो आदिल, एजाज खान, राशिद अंसारी समेत कई लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां हजारीबाग न्यूज़ (Hazaribagh News) , हजारीबाग हिंदी समाचार (Hazaribagh News in Hindi), ताज़ा हजारीबाग समाचार (Latest Hazaribagh Samachar), हजारीबाग पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hazaribagh Politics News), हजारीबाग एजुकेशन न्यूज़ (Hazaribagh Education News), हजारीबाग मौसम न्यूज़ (Hazaribagh Weather News) और हजारीबाग क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version