प्रेमिका ने पिता, माता और भाई के साथ मिलकर प्रेमी अनुज कुमार की हत्या कर दी. मामले का खुलासा घटना के 24 घंटे के अंदर कटकमदाग पुलिस ने किया. मृतक अनुज कुमार के पिता देवधारी राम दिगवार, थाना दारू ने अगवा हो जाने से संबंधित कटकमदाग थाना में आवेदन दिया था. जिसमें लिखा था कि पुत्र अनुज कुमार को नेहा कुमारी मिलने के लिए बुलाई थी. जिस पर उनके पुत्र अनुज कुमार अपने साथी रामू यादव के साथ मोटरसाइकिल से नेहा कुमारी से मिलने पुन्दरी जंगल पहुंचा.
संबंधित खबर
और खबरें