वार्ता में महाप्रबंधक ने दिया सकारात्मक पहल का आश्वासन

चरही महाप्रबंधक कार्यालय सभागार में शुक्रवार को सीसीएल प्रबंधन और आजसू पार्टी के प्रतिनिधियों के बीच द्विपक्षीय वार्ता हुई.

By PRAVEEN | May 2, 2025 10:48 PM
an image

चरही. चरही महाप्रबंधक कार्यालय सभागार में शुक्रवार को सीसीएल प्रबंधन और आजसू पार्टी के प्रतिनिधियों के बीच द्विपक्षीय वार्ता हुई. मौके पर महाप्रबंधक सत्यप्रकाश सिंह ने सकारात्मक पहल करने का आश्वासन दिया. साथ ही सभी समस्याओं के समाधान के लिए सीसीएल मुख्यालय को प्रस्ताव भेजने का निर्णय लिया गया. मांडू विधायक निर्मल महतो उर्फ तिवारी महतो ने कहा कि सभी समस्याएं क्षेत्र से संबंधित हैं, इसलिए इन मांगों पर प्रबंधन को तत्काल समाधान करना चाहिए. आजसू पार्टी हजारीबाग जिलाध्यक्ष परमेश्वर महतो ने स्थानीय बीटेक, डिप्लोमा होल्डर और आइटीआइ प्रशिक्षित बेरोजगारों को सीसीएल कंपनी या आउटसोर्सिंग कंपनियों में योग्यता के आधार पर नियोजित करने की मांग रखी. वार्ता में केंद्रीय सचिव हेमलाल महतो, केंद्रीय सदस्य लालचंद महतो, सुरेंद्र महतो, जिला पार्षद बासुदेव करमाली, भोला तुरी, जिला उपाध्यक्ष सह मुखिया मदन महतो, निरंजन महतो, जिला सचिव विष्णु महतो, लोकनाथ महतो, किशुन महतो, महेंद्र महतो, प्रभात कुमार महतो और सीसीएल प्रबंधन के कार्मिक प्रबंधक एस चतुर्वेदी, सभी पीओ और सीएसआर पदाधिकारी शामिल हुए.

गैलेक्सी हाई स्कूल में श्रमिक दिवस मना

कटकमसांडी. गैलेक्सी हाई स्कूल पबरा रोड हजारीबाग में एक मई को श्रमिक दिवस मनाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम से की. इस दौरान श्रमिकों की मेहनत और उनके योगदान को दर्शाते हुए भावनात्मक गीत व प्रेरणादायक नाटक का मंचन किया गया. प्राचार्य दीपक शर्मा ने कहा कि श्रम की गरिमा को पहचानना हम सभी का कर्तव्य है. हर श्रमिक सम्मान के योग्य है. निदेशक चांद अंसारी ने भी सभी कर्मचारियों की मेहनत की सराहना करते हुए कहा कि उनकी लगन और सेवा भावना ही विद्यालय की सफलता का आधार है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां हजारीबाग न्यूज़ (Hazaribagh News) , हजारीबाग हिंदी समाचार (Hazaribagh News in Hindi), ताज़ा हजारीबाग समाचार (Latest Hazaribagh Samachar), हजारीबाग पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hazaribagh Politics News), हजारीबाग एजुकेशन न्यूज़ (Hazaribagh Education News), हजारीबाग मौसम न्यूज़ (Hazaribagh Weather News) और हजारीबाग क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version