हजारीबाग. हजारीबाग सदर विधानसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी मुन्ना सिंह ने सोमवार को मांडू विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी जयप्रकाश भाई पटेल और रामगढ़ विधानसभा सीट के महागठबंधन प्रत्याशी ममता देवी के पक्ष में जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान मुन्ना सिंह ने लोगों को झारखंड सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया. कहा कि इन योजनाओं से राज्य के हर वर्ग लाभान्वित हो रहे हैं. झारखंड सरकार ने गरीबों और जरूरतमंदों के जीवन स्तर को बेहतर करने के लिए मंईयां सम्मान योजना, बिजली बिल माफी योजना, सर्वजन पेंशन, 15 लाख तक का मुफ्त इलाज जैसी योजनाएं चलायी है. उन्होंने कहा कि महागठबंधन ने हमेशा जनता की आवाज को प्राथमिकता दी है और सरकार की नीतियां इसी का प्रमाण है. जनसंपर्क में सरफराज अहमद, गौतम कुशवाहा, दिलीप यादव, जितेंद्र कुमार, दिनेश यादव, अयान रजा खान, अभिषेक राज, देव चौहान समेत कई कार्यकर्ता शामिल थे.
संबंधित खबर
और खबरें