हरियाली ही जीवन का आधार

सदर विधायक प्रदीप प्रसाद ने बांटे पौधे, कहा

By SUNIL PRASAD | July 20, 2025 10:50 PM
feature

हजारीबाग. विश्व पर्यावरण दिवस पर सदर विधायक प्रदीप प्रसाद ने वर्ष 2025 में एक लाख 51 हजार पौधा लगाने और वितरित करने का संकल्प लिया. उन्होंने रविवार को मटवारी गांधी मैदान में नागरिकों के बीच आम, अमरूद, कटहल, आंवला समेत विभिन्न प्रकार के पौधे का वितरण किया. मौके पर विधायक ने कहा कि अपने घरों और आसपास के क्षेत्रों में पौधा लगाकर हजारीबाग को हरा-भरा बनाने में सहभागी बनें. इन पौधों की देखरेख अपने बच्चों की तरह करें. विधायक ने कहा कि हरियाली ही जीवन का आधार है. हजारीबाग की हरियाली और पर्यावरण को संरक्षित रखना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है. विधायक ने बताया कि वर्ष 2024 में उन्होंने एक लाख पौधा लगाने का संकल्प लिया था, जिसे सफलतापूर्वक पूरा किया. इस कार्य की प्रशंसा स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी की थी. उन्होंने बताया कि इस वर्ष अब तक करीब 31,700 पौधों का वितरण और रोपण किया जा चुका है. मौके पर भाजपा नेता मनोज श्रीवास्तव, अधिवक्ता प्रकाश झा, बटेश्वर मेहता, बलराम शर्मा, रेणुका साहू, इंदर गोप, माथुर प्रसाद, नकुलदेव सिहं सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां हजारीबाग न्यूज़ (Hazaribagh News) , हजारीबाग हिंदी समाचार (Hazaribagh News in Hindi), ताज़ा हजारीबाग समाचार (Latest Hazaribagh Samachar), हजारीबाग पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hazaribagh Politics News), हजारीबाग एजुकेशन न्यूज़ (Hazaribagh Education News), हजारीबाग मौसम न्यूज़ (Hazaribagh Weather News) और हजारीबाग क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version