हजारीबाग में एक महिला और पुरुष का शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस
Hazaribagh News: हजारीबाग के विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र में एक महिला और पुरुष का शव बरामद किया गया है. मामले की जांच जारी है. ग्रामीणों ने पुलिस को इसकी सूचना दी.
By Sameer Oraon | April 25, 2025 12:10 PM
हजारीबाग, विनय पाठक: हजारीबाग के विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत जमुनी जरा गांव के एक इलाके से एक महिला और पुरुष का शव बरामद किया गया है. मृतकों की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है. पुलिस इसकी शिनाख्त करने में लगी हुई. बहरहाल जांच जारी है. पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा. बताया जाता है कि ग्रामीणों ने ही शव मिलने की सूचना पुलिस को दी थी.