ग्रामीणों ने सड़क जाम किया
घटना के संबंध में बताया गया कि मृतक केरेडारी के लोचर गांव का रहने वाला था. उदय की मौत से गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर डमहाबागी फोरलेन के पास हजारीबाग-टंडवा मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. इसके बाद काफी देर तक केरेडारी-टंडवा क्षेत्र की बिजली आपूर्ति बाधित रही. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
तार में अचानक दौड़ी बिजली
घटना रविवार सुबह 10.25 बजे की बताई जा रही है. टंडवा विद्युत सबस्टेशन की बिजली आपूर्ति बंद थी. यह सबस्टेशन टंडवा, उरसु, राहम और लरंगा क्षेत्र को बिजली सप्लाई करता है. ऐसे में बिजली मिस्त्री उदय साइड शटडाउन लेकर सीटीयू (करंट ट्रांसफॉर्मर यूनिट) की मरम्मत कर रहा था. इसी दौरान 33 केवीए के तार में अचानक बिजली प्रवाहित हो गयी, जिससे एसबीओ की मौके पर ही मौत हो गयी.
मामले की जांच के लिए टीम का गठन
इधर, घटना के बाद से मृतक की पत्नी बसंती देवी का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक के दो छोटे बच्चे हैं. बड़ा बेटा यशराज तीन साल का है, जबकि बेटी सृष्टि कुमारी महज एक साल की है. हादसे को लेकर अधीक्षण अभियंता एके उपाध्याय ने बताया कि पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता की जायेगी. साथ ही उचित मुआवजा भी दिया जायेगा. घटना की सूचना विभाग को करीब आधे घंटे बाद मिली. इस हादसे की जांच के लिए टीम गठित की जायेगी.
इसे भी पढ़ें
श्रावणी मेला में भक्तों को मिलेगी बेहतर सुविधा, 176 स्टैंड पोस्ट की होगी व्यवस्था
महास्नान के बाद एकांतवास में चले जायेंगे जगन्नाथ स्वामी, 15 दिनों तक नहीं होंगे महाप्रभु के दर्शन
झारखंड के इन 6 पवित्र स्थलों का है ‘धरती आबा’ से गहरा नाता