हजारीबाग. झारखंड राज्य स्तरीय सब जूनियर कैडेट और जूनियर कराटे चैंपियनशिप 2025 खेलगांव रांची में हुआ. इसमें राज्य के लगभग सभी जिलों से 550 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. जूनियर कराटे प्रतियोगिता नौ मई से 11 मई तक चली. इसमें हजारीबाग जबरा रोड स्थित द कोबरा कराटे अकादमी से 15 खिलाड़ियों ने भाग लिया. शानदार प्रदर्शन करते हुए उन्होंने सात गोल्ड, दो सिल्वर और चार ब्रांज मेडल जीता. गोल्ड मेडल जीतने वालों में शिवा यादव, विहान कश्यप (दो), कार्तिक राज गुप्ता, मंदाकिनी यादव, तल्हा फिरदौसी व प्रांजल कुमार, सिल्वर मेडल जीतनेवालों में प्रांजल श्रीवास्तव और प्रिया कुमारी तथा ब्रांज मेडल जीतनेवालों में वातशल्या दास, स्वास्तिका गुप्ता, अभिजीत वर्मा व प्रांजल कुमार के नाम शामिल हैं. मुख्य अतिथि साउथ एशियन कराटे फेडरेशन व कराटे इंडिया ऑर्गेनाइजेशन के अध्यक्ष हांशी भरत शर्मा ने विजेता खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया.
संबंधित खबर
और खबरें