Video: हजारीबाग में नगर भ्रमण पर निकले जुलूस पर पथराव के बाद हिंसा, आगजनी, बरकट्ठा छावनी में तब्दील

Hazaribagh Riots: हजारीबाग के बरकट्ठा में दो पक्षों के बीच पथराव और हिंसा के बाद अगजनी की घटना भी हुई. 4 घरों में आग लगा दी गयी. 3 बाईक को फूंक दिया गया. इस घटना के बाद गुस्साये लोगों ने 4 घंटे तक जीटी रोड को जाम कर दिया. घटना के बाद गांव को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है. असामाजिक तत्वों के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी पुलिस नजर रख रही है.

By Mithilesh Jha | April 14, 2025 11:37 AM
an image

Table of Contents

Hazaribagh Riots| हजारीबाग जिले के बरकट्ठा थाना क्षेत्र के झुरझुरी में नगर भ्रमण पर निकले लोगों पर तरबेचवा गांव में रविवार की शाम 6 बजे एक गुट के लोगों ने पथराव कर दिया. इसकी सूचना मिलते ही दूसरे गुट के लोग भी जुट गये और विरोध करने लगे. उग्र लोगों ने 4 घरों एवं 3 बाईक में आग लगा दी. पथराव और मारपीट में दोनों गुटों के कई लोग घायल हो गये. सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची. काफी मशक्कत के बाद दोनों पक्षों को शांत कराया गया. घटना से गुस्साये लोगों ने जीटी रोड को जाम कर दिया. आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग करने लगे. रात 10:15 बजे के करीब अधिकारियों के आश्वासन के बाद लोगों ने सड़क को खाली किया. इस घटना के बाद से लोगों में गुस्सा देखा जा रहा है.

नगर भ्रमण पर निकली महिलाओं पर तरबेचवा में हुआ पथराव

झुरझुरी में 7 अप्रैल से 9 दिवसीय धार्मिक आयोजन किया जा रहा है. रविवार शाम लोग नगर भ्रमण पर निकले थे. नगर भ्रमण में शामिल लोग जैसे ही तरबेचवा के एक धार्मिक स्थल के पास पहुंचे, अचानक कुछ लोगों ने उन पर पथराव कर दिया. इसके बाद दूसरे गुट के लोगों ने भी पथराव शुरू कर दिया. फिर अगलगी की घटना हो गयी.

रात में ही दल-बल के साथ पहुंचे डीएसपी, एसडीओ और थाना प्रभारी

घटना की जानकारी उपायुक्त नैंसी सहाय और पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार सिंह को दी गयी. डीएसपी अजीत कुमार विमल, एसडीओ जोहन टुडू, बरकट्ठा पुलिस निरीक्षक ई अंसारी, थाना प्रभारी राजेश कुमार भोगता, गोरहर थाना प्रभारी सोनू कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

4 घंटे तक लोगों ने जीटी रोड को कर दिया जाम

पथराव और आगजनी से गुस्साये एक गुट ने जीटी रोड को जाम कर दिया. करीब 4 घंटे तक लोगों के सड़क पर डटे रहने की वजह से जीटी रोड पर बरकट्ठा के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गयीं. ग्रामीणों को समझा-बुझाकर प्रशासन ने जाम खत्म करवाया. तब जाकर आवागमन सामान्य हो पाया.

एसपी बोले : विवादित गाने के कारण बढ़ा विवाद

एसपी अरविंद कुमार सिंह ने कहा है कि रविवार को धार्मिक आयोजन को लेकर जुलूस निकाला गया था. इसी दौरान एक पक्ष द्वारा विवादित गाना बजा दिया गया, जिसके कारण विवाद बढ़ गया है. अभी स्थिति नियंत्रण में है. एसपी ने कहा है कि इलाके में अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की गयी है. उन्होंने साफ कहा है कि अगर किसी ने कानून तोड़ने की कोशिश की, तो उसे बख्शा नहीं जायेगा. एसपी ने यह भी कहा कि सोशल मीडिया पर पुलिस की नजर है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि अफवाहों पर ध्यान न दें.

इसे भी पढ़ें

14 अप्रैल को आपके शहर में 14.2 किलो के एलपीजी सिलेंडर की क्या है कीमत, यहां चेक करें

3 दशक से आधी आबादी की कुल्हाड़ी की सुरक्षा में 2200 एकड़ में फैला तुकतुको जंगल

दुमका के गोपीकांदर में दंपती की चाकू घोंपकर हत्या, जांच के लिए पहुंचे डीएसपी

झामुमो के महाधिवेशन में कल्पना सोरेन को बड़ी जिम्मेदारी और वक्फ संशोधन कानून पर होगी चर्चा

झारखंड में दी जा रही धर्म परिवर्तन करने की धमकी, चाईबासा एसपी को जांच का आदेश

संबंधित खबर और खबरें

यहां हजारीबाग न्यूज़ (Hazaribagh News) , हजारीबाग हिंदी समाचार (Hazaribagh News in Hindi), ताज़ा हजारीबाग समाचार (Latest Hazaribagh Samachar), हजारीबाग पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hazaribagh Politics News), हजारीबाग एजुकेशन न्यूज़ (Hazaribagh Education News), हजारीबाग मौसम न्यूज़ (Hazaribagh Weather News) और हजारीबाग क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version