अवैध बालू लदे ट्रैक्टर की चपेट में आने से मैट्रिक परीक्षा देने जा रहे छात्र की दर्दनाक मौत, दूसरे की हालात गंभीर

Road Accident : बालू लदे ट्रैक्टर की चपेट में आने से मैट्रिक परीक्षा देने जा रहे छात्र की मौत हो गई. जबकि एक अन्य छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया.

By Dipali Kumari | March 3, 2025 4:33 PM
an image

Road Accident| बरकट्ठा ,(रेयाज खान): हजारीबाग जिला अंतर्गत बरकट्ठा प्रखंड क्षेत्र के ढ़ोढ़िया नदी के समीप बालू लदे ट्रैक्टर की चपेट में आने से मैट्रिक के छात्र की मौत हो गई. जबकि एक अन्य छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना आज सोमवार की सुबह करीब 9:15 बजे की है. दोनों छात्र बाइक से परीक्षा देने बरकट्ठा जा रहे थे. इसी दौरान रस्ते में ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक की मौत हो गई. मृतक छात्र की पहचान ग्राम सिमारिया चुगलामो निवासी अर्जुन महतो के बेटे रोहित कुमार (18) के रूप में हुई है. बाइक पर सवार ग्राम बनपुरा चुगलामो निवासी मंटू महतो के बेटे नीतीश कुमार (18) गंभीर रूप से घायल है. घटना के बाद स्थानीय लोगों की सहायता से नीतीश को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरकट्ठा ले जाकर भर्ती कराया गया. घटना के बाद अवैध बालू लदा ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर लेकर भागने में सफल रहा.

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी : क्या पुतिन से नजदीकियों की वजह से ट्रंप ने जेलेंस्की को व्हाइट हाउस से बाहर निकाला?

बालू तस्करी पर अंकुश लगाने में प्रशासन विफल

मामले की सूचना मिलने पर बरकट्ठा जिप सदस्य कुमकुम देवी और मृतक के परिजन रोते-बिलखते घटनास्थल पर पहुंचे. ग्रामीणों का आरोप है कि प्रतिदिन बरकंनगांगों और बराकर घाट से सैकड़ों की संख्या में ट्रैक्टर और टीपर गाड़ी से अवैध बालू की तस्करी धड़ल्ले से किया जा रहा है. बालू से लदी कई गाडियां रोजाना बरकट्ठा व गोरहर थाना क्षेत्र से होकर गुजरती है. पुलिस प्रशासन इन पर अंकुश लगाने में पूरी तरह से विफल साबित हो रही है.

इसे भी पढ़ें :

गुटखा और पान मसाले पर लगा प्रतिबंध झारखंड के दुकानदारों के लिए साबित हो रहा ‘लॉटरी’, वसूल रहे मनमानी कीमत

Jharkhand Budget 2025: मंईयां सम्मान योजना के लिए 13363.35 करोड़ रुपए

वित्त मंत्री ने जल जीवन मिशन योजना पर किया बड़ा ऐलान, पेयजल विभाग के लिए 4 हजार करोड़ से अधिक का प्रावधान

संबंधित खबर और खबरें

यहां हजारीबाग न्यूज़ (Hazaribagh News) , हजारीबाग हिंदी समाचार (Hazaribagh News in Hindi), ताज़ा हजारीबाग समाचार (Latest Hazaribagh Samachar), हजारीबाग पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hazaribagh Politics News), हजारीबाग एजुकेशन न्यूज़ (Hazaribagh Education News), हजारीबाग मौसम न्यूज़ (Hazaribagh Weather News) और हजारीबाग क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version