अवैध बालू लदे ट्रैक्टर की चपेट में आने से मैट्रिक परीक्षा देने जा रहे छात्र की दर्दनाक मौत, दूसरे की हालात गंभीर
Road Accident : बालू लदे ट्रैक्टर की चपेट में आने से मैट्रिक परीक्षा देने जा रहे छात्र की मौत हो गई. जबकि एक अन्य छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया.
By Dipali Kumari | March 3, 2025 4:33 PM
Road Accident| बरकट्ठा ,(रेयाज खान): हजारीबाग जिला अंतर्गत बरकट्ठा प्रखंड क्षेत्र के ढ़ोढ़िया नदी के समीप बालू लदे ट्रैक्टर की चपेट में आने से मैट्रिक के छात्र की मौत हो गई. जबकि एक अन्य छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना आज सोमवार की सुबह करीब 9:15 बजे की है. दोनों छात्र बाइक से परीक्षा देने बरकट्ठा जा रहे थे. इसी दौरान रस्ते में ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक की मौत हो गई. मृतक छात्र की पहचान ग्राम सिमारिया चुगलामो निवासी अर्जुन महतो के बेटे रोहित कुमार (18) के रूप में हुई है. बाइक पर सवार ग्राम बनपुरा चुगलामो निवासी मंटू महतो के बेटे नीतीश कुमार (18) गंभीर रूप से घायल है. घटना के बाद स्थानीय लोगों की सहायता से नीतीश को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरकट्ठा ले जाकर भर्ती कराया गया. घटना के बाद अवैध बालू लदा ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर लेकर भागने में सफल रहा.
मामले की सूचना मिलने पर बरकट्ठा जिप सदस्य कुमकुम देवी और मृतक के परिजन रोते-बिलखते घटनास्थल पर पहुंचे. ग्रामीणों का आरोप है कि प्रतिदिन बरकंनगांगों और बराकर घाट से सैकड़ों की संख्या में ट्रैक्टर और टीपर गाड़ी से अवैध बालू की तस्करी धड़ल्ले से किया जा रहा है. बालू से लदी कई गाडियां रोजाना बरकट्ठा व गोरहर थाना क्षेत्र से होकर गुजरती है. पुलिस प्रशासन इन पर अंकुश लगाने में पूरी तरह से विफल साबित हो रही है.