बड़कागांव में बढ़ी गर्मी, 42 डिग्री सेल्सियस पहुंचा तापमान

प्रखंड में बेमौसम बारिश के बाद तेज धूप व गर्म हवाओं के झोंके शुरू हो गये हैं. जिससे तापमान में वृद्धि होने लगी है. बड़कागांव में बुधवार से गर्मी की तपिश बढ़ी है.

By PRAVEEN | May 11, 2025 9:40 PM
an image

बड़कागांव. प्रखंड में बेमौसम बारिश के बाद तेज धूप व गर्म हवाओं के झोंके शुरू हो गये हैं. जिससे तापमान में वृद्धि होने लगी है. बड़कागांव में बुधवार से गर्मी की तपिश बढ़ी है. तेज धूप के कारण लोगों की दिनचर्या बदल गयी है. लोग अहले सुबह 5:00 बजे उठकर अपने दैनिक काम करते हैं. सुबह 11:00 के बाद घर में लोग दुबक जाते हैं. दोपहर 3:00 के बाद लोग घरों से निकलना शुरू करते हैं. चिलचिलाती धूप ने लोगों को जीना मुहाल कर दिया है. धूप से बचने के लिए लोग चेहरा पूरी तरह से ढककर सड़क पर निकल रहे हैं. शुक्रवार को अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. जबकि न्यूनतम तापमान 22 डिग्री दर्ज किया गया है. पिछले तीन दिनों से तापमान में कोई गिरावट नहीं आयी है. मौसम में कभी बारिश, कभी बादल, तो कभी-कभी तेज धूप लग रहा है. बड़कागांव चौक में सड़क किनारे आम, नींबू, बेल का शरबत, लस्सी व सत्तू के शरबत की बिक्री तेजी से हो रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां हजारीबाग न्यूज़ (Hazaribagh News) , हजारीबाग हिंदी समाचार (Hazaribagh News in Hindi), ताज़ा हजारीबाग समाचार (Latest Hazaribagh Samachar), हजारीबाग पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hazaribagh Politics News), हजारीबाग एजुकेशन न्यूज़ (Hazaribagh Education News), हजारीबाग मौसम न्यूज़ (Hazaribagh Weather News) और हजारीबाग क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version