कटकमसांडी की सभी पंचायतों में खुलेगा सहायता केंद्र

कटकमसांडी की सभी 18 ग्राम पंचायतों में पंचायत सहायता केंद्र खोला जायेगा, जिसे पंचायत सचिवालय में स्थापित किया जायेगा.

By PRAVEEN | May 9, 2025 9:53 PM
an image

कटकमसांडी. कटकमसांडी की सभी 18 ग्राम पंचायतों में पंचायत सहायता केंद्र खोला जायेगा, जिसे पंचायत सचिवालय में स्थापित किया जायेगा. यह केंद्र सिंगल विंडो सिस्टम के तहत कार्य करेगा. इसके लिए कटकमसांडी बीडीओ पूजा कुमारी ने कार्यालयी पत्र जारी किया, जिसमें निर्देश दिया गया कि पंचायती राज विभाग, रांची के दिशा-निर्देशों के अनुसार कार्रवाई हो. अब तक लगभग सभी पंचायतों में पंचायत सहायकों का चयन हो चुका है, और हर पंचायत सचिवालय में पंचायत सहायक के लिए अलग कमरा आवंटित किया जायेगा. यह केंद्र हर कार्य दिवस पर सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक खुला रहेगा, जिससे नागरिकों को योजनाओं और सेवाओं की जानकारी और सहायता मिल सके. पंचायत सहायक निर्धारित मार्गदर्शिका के फॉर्मेट के अनुसार पंजी में डाटा का प्रबंधन करेंगे. इसके अलावा, पंचायत सहायता केंद्र की जानकारी लोगों तक पहुंचाने के लिए दीवार लेखन कराया जायेगा और सभी पंचायत सचिवों व मुखियाओं को निर्देश दिया गया है.

मदरसा अर्शदल उलूम की चहारदीवारी निर्माण की मांग

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां हजारीबाग न्यूज़ (Hazaribagh News) , हजारीबाग हिंदी समाचार (Hazaribagh News in Hindi), ताज़ा हजारीबाग समाचार (Latest Hazaribagh Samachar), हजारीबाग पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hazaribagh Politics News), हजारीबाग एजुकेशन न्यूज़ (Hazaribagh Education News), हजारीबाग मौसम न्यूज़ (Hazaribagh Weather News) और हजारीबाग क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version