जल्द हज़ारीबाग में विश्वकर्मा भवन का निर्माण किया जायेगा : प्रदीप प्रसाद हजारीबाग. झारखंड प्रदेश विश्वकर्मा समाज हज़ारीबाग जिला कमेटी ने भाग्यमणि विवाह भवन में होली मिलन समारोह का आयोजन किया. मुख्य अतिथि सदर विधायक प्रदीप प्रसाद, विशिष्ट अतिथि विश्वकर्मा समाज के प्रदेश अध्यक्ष विकास राणा एवं पूर्व आरक्षी उपाधीक्षक संजय राणा उपस्थित थे. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष यदु राणा ने की. मंच संचालन जिला महासचिव बृजलाल राणा ने किया. विधायक प्रदीप प्रसाद ने कहा कि विश्वकर्मा समाज के साथ मिल कर हज़ारीबाग क्षेत्र का सर्वांगीण विकास करेंगे. समाज के विकास के लिए शिक्षा जरूरी है. विश्वकर्मा समाज के विकास के लिए जल्द हज़ारीबाग में विश्वकर्मा भवन का निर्माण किया जायेगा. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि नशामुक्त होली मना कर विश्वकर्मा समाज मिसाल कायम करे. मौके पर संजय राणा, निर्मल राणा, मनोरमा राणा, विनोद राणा, महावीर राणा, उमेश राणा, अनुज राणा, किशोर राणा, नंदलाल राणा, महादेव राणा, अर्जुन राणा, पुनीत राणा, डॉ टी कुमार, कैलाश राणा, ममता राणा, देवनाथ शर्मा, सुषमा राणा, बबिता राणा, सुनीता राणा, रीना राणा, पिंकी राणा, बलराम राणा, जयप्रकाश राणा, विक्की राणा, आलोक राणा, मिथिलेश राणा, नन्हू राणा, संजय राणा, शंकर राणा सहित अन्य मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें