हजारीबाग. संत जेवियर्स स्कूल के प्रथम प्राचार्य जॉन मोर के जन्मदिन पर मंगलवार को ओल्ड जेवियर एसोसिएशन हजारीबाग ने वॉलेंटरी ब्लड डोनर्स एसोसिएशन एवं शेख भिखारी मेडिकल के सहयोग से संत जेवियर स्कूल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया. शिविर का उदघाटन प्राचार्य फादर रोशनर खलखो, एसोसिएशन के अध्यक्ष निर्मल जैन, हॉक्सा के सचिव राहुल जैन, सहसचिव नीलकमल, कोषाध्यक्ष सुनील वर्मा ने संयुक्त रूप से किया. शिविर में वाइस प्रिंसिपल रंजीत मरांडी, सचिव राहुल जैन, सहसचिव नीलकमल, विकास देव, मनीष चंद्र, प्रमोद कुमार, अहोना सामांतो, सुधांशु शर्मा, रंजीत कुमार, मनोज कुमार, अर्णव कुणाल, प्रियंका पाठक, शिवम पसरीचा, पूजा जैन, अमित टोप्पो, संकेत जैन, विवेक सेठी जैन, रौनक ग्रोवर, बसंत मिश्रा, राजेश केसरी, मनदीप होरा, डॉ राजीव कुमार, नागेंद्र राणा, अंबर होरा, उदित कुमार सिन्हा, प्रमोद प्रसाद, सौरभ आनंद, गुंजन जैन और इरफाहुल हक ने रक्तदान किया. सभी रक्तदाताओं को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया.
संबंधित खबर
और खबरें