हजारीबाग : हजारीबाग जिले की बरही पुलिस ने रविवार को चुकरा टांड से भारी मात्रा में अफीम जब्त किया है. ब्रेजा कार जेएच 01डी 3907 सवार तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्करों में चतरा लाइन मुहल्ला सदर के बुलंद अख्तर (पिता स्व अबिद हुसैन), लातेहार चंदवा के मुकेश प्रसाद (पिता स्व रामचंद्र) और बरही थाना क्षेत्र के कोयली गांव के मो जमील (पिता मो शमीम) शामिल हैं. तीनों तस्कर एक ब्रेजा कार से पांच किग्रा अफीम लेकर जा रहे थे. सूचना के आधार पर बरही पुलिस ने छापामारी अभियान शुरू की. बरही जेल के समीप ब्रेजा कार को पुलिस ने रोका, तो उसमे बैठे तीनों तस्कर भागने लगे.छापामारी दल ने तीनों को दौडा कर पकड लिया. कार की तलाशी ली गयी. कार के बोनेट में एक पॉलीथीन में पांच किग्रा अफीम मिला. पकडे गये तस्करों से पूछताछ की गयी. तीनों ने अपना नाम व पते की जानकारी दी.
संबंधित खबर
और खबरें