बड़कागांव. सत्य, अहिंसा, करुणा और शांति के प्रवर्तक महात्मा गौतम बुद्ध की दर्जनों मूर्तियां और बौद्ध स्थल प्रशासनिक देखरेख के अभाव में संकट में हैं. भगवान बुद्ध की सैकड़ों मूर्तियां खुले आसमान के नीचे पड़ी हैं, जिन्हें कभी भी चोर ले जा सकते हैं. बड़कागांव के पंकरी बरवाडीह स्थित बौद्ध स्तूप देखरेख के अभाव में जर्जर होता जा रहा है. इन स्थलों को देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि भगवान बुद्ध का हजारीबाग से विशेष लगाव रहा होगा. झारखंड को बौद्ध काल के रूप में भी जाना जाता है. चतरा का इटखोरी इसका बड़ा उदाहरण है. उसी तरह हजारीबाग में भी गौतम बुद्ध के कई अवशेष नजर आते हैं. हजारीबाग जिले के बहरोहनपुर में भी गौतम बुद्ध की मूर्तियां मिली हैं.
संबंधित खबर
और खबरें