योजनाओं को प्रभावी रूप से लागू करें : डीसी

समाहरणालय सभागार में गुरुवार को उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में समाज कल्याण और सामाजिक सुरक्षा विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी.

By PRAVEEN | May 29, 2025 9:20 PM
feature

हजारीबाग. समाहरणालय सभागार में गुरुवार को उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में समाज कल्याण और सामाजिक सुरक्षा विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. बैठक में उपायुक्त ने पोषण ट्रैकर ऐप में लाभार्थियों का आधार सत्यापन और फेस ऑथेंटिकेशन की प्रक्रिया को तेज करने के निर्देश दिये. साथ ही प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, सक्षम आंगनबाड़ी केंद्र, सावित्रीबाई फुले समृद्धि विकास योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, पीएम जनमन अभियान, धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान एवं विधवा पुनर्विवाह योजनाओं की स्थिति की समीक्षा की गयी. जिला समाज कल्याण पदाधिकारी शिप्रा सिन्हा ने जानकारी दी कि जिले के 880 आंगनबाड़ी केंद्रों को सक्षम केंद्रों में बदला जा रहा है. 1184 आंगनबाड़ी केंद्रों में से 700 में बिजली कनेक्शन हो चुका है, शेष में शीघ्र व्यवस्था की जायेगी. साथ ही फेस ऑथेंटिकेशन के लिए सेविका-सहायिकाओं को प्रशिक्षण देने के लिए समूह बनाने के निर्देश दिए गये. उपायुक्त ने सेविका और सहायिका के रिक्त 29 व 50 पदों पर चयन के लिए आमसभा आयोजित कर शीघ्र नियुक्ति करने का निर्देश दिया. साथ ही पीएम जनमन के आठ सेंटर के लिए भूमि चयन जल्द सुनिश्चित करने को कहा. उपायुक्त ने सभी पदाधिकारियों को अपने क्षेत्र में नियमित भ्रमण कर योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा करने तथा कार्य में सुधार करने का निर्देश दिया. साथ ही सर्वजन पेंशन योजना और मंईयां सम्मान योजना का भौतिक सत्यापन कर प्रतिवेदन भेजने को कहा गया. बैठक में सामाजिक सुरक्षा के सहायक निदेशक निवेदिता राय सहित कई सीओ, बीडीओ, सीडीपीओ व अन्य कर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां हजारीबाग न्यूज़ (Hazaribagh News) , हजारीबाग हिंदी समाचार (Hazaribagh News in Hindi), ताज़ा हजारीबाग समाचार (Latest Hazaribagh Samachar), हजारीबाग पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hazaribagh Politics News), हजारीबाग एजुकेशन न्यूज़ (Hazaribagh Education News), हजारीबाग मौसम न्यूज़ (Hazaribagh Weather News) और हजारीबाग क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version