उपायुक्त ने किस्को प्रखंड का निरीक्षण कर योजनाओं की समीक्षा की, कहा

उपायुक्त डॉ. ताराचंद ने किस्को प्रखंड और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया

By VIKASH NATH | August 1, 2025 10:55 PM
an image

बीज वितरण सुनिश्चित व मड़ुआ खेती को बढ़ावा दें लोहरदगा. उपायुक्त डॉ. ताराचंद ने किस्को प्रखंड और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया. उन्होंने सभाकक्ष में कृषि विभाग की योजनाओं जैसे एनएफएसएम, बिरसा फसल विस्तार योजना और बीज विनिमय योजना के तहत बीज वितरण की प्रगति की समीक्षा की. उपायुक्त ने पीवीटीजी और टाना भगत समूहों को बीज वितरण सुनिश्चित करने तथा मडुआ की खेती को बढ़ावा देने का निर्देश दिया. किसानों को केसीसी उपलब्ध कराने पर भी जोर दिया गया. लाभुकों का चयन शीघ्र करने का निर्देश बैठक में मनरेगा के तहत पशु शेड, मेढ़बंदी, टीसीबी, मिट्टी मोरंग, बिरसा हरित ग्राम योजना और दीदी बाड़ी योजना की समीक्षा की गयी. पशुपालन और गव्य विकास योजनाओं में लाभुकों का चयन शीघ्र करने का निर्देश दिया गया. प्रधानमंत्री आवास योजना, अबुआ आवास योजना और पीएम जनमन योजना के लंबित कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये गये. ग्राम पंचायत टीम को बेहतर योजना चयन के लिए प्रशिक्षण सत्र आयोजित करने को कहा गया. पंचायत समिति में आबद्ध और अनाबद्ध निधियों से ली गयी योजनाओं की समीक्षा भी की गयी. मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, बाल विकास परियोजना के तहत आंगनबाड़ी केंद्रों की स्थिति और बच्चों की उपस्थिति की समीक्षा की गयी. स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और उपकेंद्रों की स्थिति तथा चिकित्सकों की उपलब्धता पर चर्चा हुई. शिक्षा विभाग को छह वर्ष से अधिक उम्र के बच्चों का नामांकन सुनिश्चित करने और उच्च कक्षाओं में सौ प्रतिशत ट्रांजिशन का निर्देश दिया गया. वन स्टार गांवों को थ्री स्टार और फाइव स्टार में बदलें स्वच्छता विभाग को सभी वन स्टार गांवों को थ्री स्टार और फाइव स्टार में बदलने के लिए कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया गया. पेयजल विभाग को साफ पानी से वंचित परिवारों के लिए कार्ययोजना तैयार करने और जलकर समिति गठन का निर्देश दिया गया. प्रमाण पत्रों की जांच और कार्रवाई करें उपायुक्त ने अंचल अधिकारी को सभी पंचायतों में जारी प्रमाण पत्रों की जांच करने और गलत प्रमाण पत्र जारी करने पर विभागीय कार्रवाई करने का निर्देश दिया. साथ ही हाथी हमले, वज्रपात या अन्य आपदाओं से संबंधित अभिलेख शीघ्र तैयार कर जिला स्तर पर भेजने को कहा. स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया उपायुक्त ने किस्को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया, जिसमें ओपीडी, ऑपरेशन कक्ष, एमटीसी, प्रसव कक्ष आदि शामिल थे. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को पोषक क्षेत्र के मरीजों को मोबिलाइज करने और मासिक जांच शिविर आयोजित करने का निर्देश दिया गया. निरीक्षण के दौरान अपर समाहर्ता, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी समेत अन्य कर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां हजारीबाग न्यूज़ (Hazaribagh News) , हजारीबाग हिंदी समाचार (Hazaribagh News in Hindi), ताज़ा हजारीबाग समाचार (Latest Hazaribagh Samachar), हजारीबाग पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hazaribagh Politics News), हजारीबाग एजुकेशन न्यूज़ (Hazaribagh Education News), हजारीबाग मौसम न्यूज़ (Hazaribagh Weather News) और हजारीबाग क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version