निर्धारित लक्ष्य को पूरा करने का निर्देश

डीडीसी ने कार्यों की धीमी प्रगति पर नाराजगी जतायी

By SALLAHUDDIN | March 17, 2025 6:02 PM
an image

डीडीसी ने की ग्रामीण विकास विभाग के कार्यों की समीक्षा हजारीबाग. ग्रामीण विकास विभाग की ओर से चल रहे मनरेगा के कार्य, प्रधानमंत्री आवास योजना एवं राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा सोमवार को की गयी. इस निमित बुलायी गयी बैठक की अध्यक्षता डीडीसी इश्तियाक अहमद ने की. समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजित बैठक में उपविकास आयुक्त ने प्रधानमंत्री आवास योजना, आंबेडकर आवास योजना, अबुआ आवास योजना, मनरेगा के तहत चल रहे बिरसा कूप संवर्धन योजना, डोभा, आंगनबाड़ी योजना की प्रगति, बिरसा हरित ग्राम योजना, बागवानी योजना, वीर शहीद पोटो हो खेल विकास योजना, पीड़ी जेनरेशन, जिओ टैगिंग, जनमन योजना, पंचायती राज, एबीपीएस की स्थिति, जेएसएलपीएस के तहत चल रही योजनाओं की समीक्षा की. डीडीसी ने कार्यों की धीमी प्रगति पर नाराजगी जतायी और धीमी प्रगति के लिए संबंधित प्रखंडों के बीडीओ काे इसमें सुधार लाने को कहा. डीडीसी ने कहा कि योजनाओं को समय पर पूरा करें. मिट्टी मोरम और टीसीबी के कार्यों को प्राथमिकता के साथ पूरा करने को कहा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए सही एवं योग्य लाभुकों का ही चयन करें. पीएम जनमन योजना के तहत चल रही योजनाओं को शीघ्र पूरा करने निर्देश दिया. डीडीसी ने कहा कि सभी पदाधिकारी फील्ड विजिट कर योजनाओं की गुणवत्ता की जांच करें और उसकी रिपोर्ट भेजे. बैठक में डीडीसी, डीआरडीए निदेशक मां देवप्रिया, जिला योजना पदाधिकारी पंकज तिवारी, सभी प्रखंड के बीडीओ, बीपीओ सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां हजारीबाग न्यूज़ (Hazaribagh News) , हजारीबाग हिंदी समाचार (Hazaribagh News in Hindi), ताज़ा हजारीबाग समाचार (Latest Hazaribagh Samachar), हजारीबाग पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hazaribagh Politics News), हजारीबाग एजुकेशन न्यूज़ (Hazaribagh Education News), हजारीबाग मौसम न्यूज़ (Hazaribagh Weather News) और हजारीबाग क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version