Jharkhand Crime: झारखंड में बिहार के मजदूर की गोली मारकर हत्या, रामनवमी की रात देखने गया था नवमी मेला

Jharkhand Crime: झारखंड के हजारीबाग जिले के पदमा में रामनवमी की रात एक मजदूर की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. वह नवमी का मेला देखने घर से निकला था. इसी दौरान उसकी हत्या कर दी गयी. वह बिहार के लखीसराय का रहनेवाला था. वह यहां किराए के मकान में रहकर मजदूरी करता था. मृतक की पत्नी ने स्थानीय ठेकेदार पर हत्या का आरोप लगाया है.

By Guru Swarup Mishra | April 7, 2025 2:48 PM
an image

Jharkhand Crime: पदमा (हजारीबाग), संजय कुमार यादव-हजारीबाग जिले के पदमा में रामनवमी (छह अप्रैल 2025) की रात चंपाडीह बगीचे के पास एक मजदूर की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. मृतक प्रवीण कुमार कशेरा (31 वर्ष) पिछले सात साल से रोमी में किराए के मकान में रहकर मजदूरी का काम करता था. वह बिहार लखीसराय का रहने वाला था. मृतक की पत्नी ने स्थानीय ठेकेदार पर हत्या करने का आरोप लगाया है. उसने कहा कि उसके पति नवमी मेला देखने गए थे. इसी दौरान उनकी हत्या कर दी गयी है.

मृतक की पत्नी का ठेकेदार रवि मेहता पर हत्या का गंभीर आरोप

मृतक प्रवीण कुमार कशेरा का शव चंपाडीह बगीचा नहर के पास मिला था.
अपराधियों ने उसकी पीठ में गोली मारी थी. मृतक की पत्नी ने बताया कि रामनवमी की रात करीब दस बजे मेला देखने की बात कहकर उसके पति घर से निकले थे. वे स्थानीय ठेकेदार रवि मेहता के पास कई वर्षों से काम करते थे. पैसा बकाया रहने पर उसके पति बार-बार ठेकेदार से पैसा मांगने जाते थे. तब ठेकेदार रवि मेहता गाली-गलौज कर भगा देते थे. घर पर भी आकर धमकी देते थे. उन्हें पूरा शक है कि उन्होंने ही उसके पति की हत्या की है.

ये भी पढ़ें: Dream 11: करोड़पति दर्जी भर रहा सपनों की उड़ान, खपरैल मकान से फ्लैट में होगा शिफ्ट, 49 रुपए से चमकी है किस्मत

एसआईटी का गठन, जल्द गिरफ्त में होंगे आरोपी-एसडीपीओ

हत्या की खबर मिलते ही पदमा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव की शिनाख्त की. मौके पर पहुंचे बरही एसडीपीओ अजीत कुमार विमल ने कहा कि युवक की गोली मारकर हत्या की गयी है. हत्या करनेवाले को पकड़ने के लिए एसआईटी का गठन कर दिया गया है. जल्द ही घटना में शामिल सभी आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे.

ये भी पढ़ें: Dream 11: झारखंड में ड्रीम 11 से इनकी रातोंरात चमक चुकी है किस्मत, 49 रुपए से बन गए करोड़पति

संबंधित खबर और खबरें

यहां हजारीबाग न्यूज़ (Hazaribagh News) , हजारीबाग हिंदी समाचार (Hazaribagh News in Hindi), ताज़ा हजारीबाग समाचार (Latest Hazaribagh Samachar), हजारीबाग पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hazaribagh Politics News), हजारीबाग एजुकेशन न्यूज़ (Hazaribagh Education News), हजारीबाग मौसम न्यूज़ (Hazaribagh Weather News) और हजारीबाग क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version