Jharkhand Weather: झारखंड में आज कैसा रहेगा मौसम का मिजाज? ये है लेटेस्ट वेदर अपडेट
Jharkhand Weather: झारखंड में आज सुबह में हल्के से मध्यम दर्जे का कोहरा या धुंध के बाद आसमान में आंशिक बादल छाए रह सकते हैं. तीन दिसंबर तक सुबह में कोहरा या धुंध और उसके बाद आंशिक बादल छाए रहेंगे.
By Guru Swarup Mishra | November 28, 2024 7:09 AM
Jharkhand Weather: बड़कागांव (हजारीबाग), संजय सागर-झारखंड में तापमान में गिरावट से कनकनी बढ़ गयी है. सुबह और शाम में लोगों को ठंड का अहसास होने लगा है. तीन दिसंबर तक सुबह में कोहरा या धुंध और उसके बाद आंशिक बादल छाए रहेंगे. आज गुरुवार की सुबह में हल्के से मध्यम दर्जे का कोहरा या धुंध के बाद आसमान में आंशिक बादल छाए रह सकते हैं. रांची के नजदीकी इलाकों का मौसम ऐसा ही रहेगा. हजारीबाग के बड़कागांव प्रखंड में सुबह और शाम के समय कनकनी बढ़ गयी है. दोपहर में तेज धूप खिली रह रही है.
दो-तीन दिनों में न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं
मौसम केंद्र रांची के वरिष्ठ वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि आनेवाले दो-तीन दिनों में न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं रहेगा. उसके बाद उसमें दो-तीन डिग्री की बढ़ोत्तरी रह सकती है. अधिकतम तापमान में दो-तीन दिनों में कोई बड़ा बदलाव नहीं है. उसके बाद उसमें दो डिग्री तक गिरावट देखी जा सकती है.
सुबह और शाम में बढ़ी कनकनी
हजारीबाग के बड़कागांव प्रखंड में पौ फटते ही कोहरा छाने लग रहा है. तापमान गिरने से गुलाबी ठंड का अहसास होने लगा है. बुधवार को हल्का बादल छाया रहा. दोपहर के बाद बदल छंटने से इस क्षेत्र में ठंड बढ़ने लगी. कुछ दिनों से हल्के बादल के कारण धूप में नरमी देखी जा रही है. तापमान में लगातार गिरावट से लोगों की दिनचर्या बदल गयी है.
ठंड में बरतें सावधानी
बड़कागांव प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर अविनाश कुमार ने बताया कि वैसे लोगों को सबसे ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत है, जो लगातार ब्लड प्रेशर की दवा खाते हैं. ऐसे मौसम में उन्हें रोजाना दवा खाते रहना है. बुजुर्गों को ठंड से बचने के लिए घर पर रहने की जरूरत है क्योंकि बुजुर्गों में चर्बी कम हो जाने के कारण उन्हें ज्यादा ठंड लगती है. वैसे सभी लोगों को ठंड में पीने या नहाने के लिए हल्का गर्म पानी का इस्तेमाल करना चाहिए. अगर आप घर से बाहर निकलते हैं तो गर्म कपड़ा पहनकर और कान को टोपी-मफलर से अच्छी तरह से ढंक कर निकलें.