हजारीबाग. झारखंड राज्य खो-खो संघ द्वारा अंडर-14 खो-खो प्रतियोगिता सिलवार स्टेडियम में छह जून से शुरू होगी. इस प्रतियोगिता में राज्य भर की 48 टीमें हिस्सा लेंगी. एक जून से प्रतियोगिता में शामिल खिलाड़ी सिलवार पहुंचने लगे हैं. इस प्रतियोगिता में करीब एक हजार खिलाड़ी भाग लेंगे. उनके रहने की व्यवस्था सिलवार पॉलिटेक्निक कॉलेज में की गयी है. झारखंड राज्य खो-खो संघ के महासचिव संतोष प्रसाद ने बताया कि प्रतियोगिता के लिए कोर्ट तैयार हो चुका है. दो मैट और दो मड कोर्ट बनाये गये हैं. प्रतियोगिता डे-नाइट होगी, जिसके लिए स्टेडियम में चारों ओर लाइट लगायी जा रही हैं, ताकि खिलाड़ियों को कोई असुविधा न हो. इस प्रतियोगिता को लेकर सिलवार के लोग काफी उत्साहित हैं. पूर्व मुखिया महेंद्र राम और राजेश गोप ने बताया कि इतनी बड़ी प्रतियोगिता पहली बार सिलवार में हो रही है, जिससे स्थानीय खिलाड़ियों को सीखने का अवसर मिलेगा.
संबंधित खबर
और खबरें