बरकट्ठा. प्रखंड के बरकंनगांगों में हाथी ने एक मजदूर को कुचलकर मार डाला है. घटना 24 मई की शाम 6.30 बजे के करीब काम करने के दौरान घटी. बरकंनगांगों निवासी बीरेंद्र प्रसाद के कुआं निर्माण कार्य में लगे मजदूर जोधपुर गांव ताराटांड़ गिरीडीह निवासी सुखलाल मरांडी (पिता स्व टंम्पा मरांडी) को हाथी ने पैर से कुचलकर मार डाला. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि चलकुशा जंगल की ओर से झुंड से बिछड़ा हाथी भुतहा जंगल में कुआं निर्माण कार्य में लगे मजदूर पर हमला कर दिया. मामले की सूचना मिलने पर बरही रेंजर कमलेश कुमार सिंह के निर्देश पर बरकट्ठा फॉरेस्टर संटू कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने वन विभाग की ओर से मृतक के परिजन को 50 हजार की अग्रिम सहायता राशि के रूप में दिया गया. बरकट्ठा थाना पुलिस ने मृतक शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बरही भेज दिया. झुंड में 25 की संख्या में छोटे-बड़े हाथी शामिल हैं. जबकि एक हाथी झुंड से भटककर गांव में इधर-उधर घूम रहा है. उन्होंने आम अवाम से जंगल में अकेले नहीं जाने और खतरनाक हो चुके झुंड से बिछड़े हाथी को नहीं छेड़ने की अपील की. समाचार भेजे जाने तक हाथियों का झुंड चलकुशा के मनैया जंगल में डेरा डाल रखा है.
संबंधित खबर
और खबरें