बारिश से थम गयी जिंदगी, बिजली गुल, सड़कें बाधित

हजारीबाग जिले में पिछले तीन दिन से रुक-रुक कर बारिश हो रही है, जिससे जनजीवन प्रभावित हो रहा है.

By PRAVEEN | May 21, 2025 11:17 PM
feature

हजारीबाग. हजारीबाग जिले में पिछले तीन दिन से रुक-रुक कर बारिश हो रही है, जिससे जनजीवन प्रभावित हो रहा है. बारिश होने से तापमान में गिरावट आयी है. बुधवार दोपहर दो बजे के बाद तेज हवा के साथ मूसलाधार बारिश हुई. हजारीबाग में करीब 20 एमएम बारिश रिकार्ड की गयी है. वहीं मंगलवार को 6.8 एमएम बारिश हुई थी. आंधी की वजह से कई पेड़ सड़क पर गिर गये हैं. पेड़ गिरने के कारण शहर के कई सड़कों पर आवागमन बाधित हुआ है. हजारीबाग-सिंदूर मार्ग स्थित समाहरणालय के सामने, कर्मेल चौक के समीप पाराडाइज रिसोर्ट के सामने, हजारीबाग-विष्णुगढ़ मार्ग स्थित रोला, मेरू में दो पेड़ सड़क पर गिर गये.

कई क्षेत्रों में बिजली प्रभावित

तेज आंधी और पानी की वजह से जिले के कई हिस्सों में बिजली संकट गहरा गया है. कई स्थानों पर बिजली के पोल टूटने, बिजली के तार टूट कर गिरने व इंसुलेटर पंचर होने की सूचना है. शहर के विकास नगर के पास दो बिजली के पोल क्षतिग्रस्त हुए हैं. मेरू में भी बिजली के तार व पोल पर पेड़ गिरने से कई गांव अंधेरे में हैं. शहर में पिछले चार घंटों से बिजली गुल है.

सड़कों पर जल जमाव और घरों में घुसा पानी

बुधवार को बारिश के कारण हजारीबाग-विष्णुगढ़ मार्ग और हजारीबाग-रामगढ़ मार्ग में कई स्थानों पर जल जमाव हो गया है, जिससे वाहन चलाने वालों और सड़क पर पैदल चलने वालों को काफी परेशानी हो रही है. हजारीबाग-विष्णुगढ़ मार्ग में इसी वर्ष एनएच द्वारा करोडों रुपये का नाली निर्माण किया गया है. लोगों ने कहा कि नाली की गलत डिजाइनिंग की वजह से सड़क पर पानी जमा हो गया है. लाखे मजार के समीप दो सौ मीटर जल जमाव हो गया है. इसी तरह की स्थिति हजारीबाग-रामगढ़ मार्ग के मासीपीढ़ी में सड़क पर जल जमाव हो गया है. एनएचआइ के किनारे सर्विस रोड व नाली निर्माण के लिये तीन फीट गड्ढे खोद दिये गये हैं. गड्ढे में पानी भरने के कारण यह खतरनाक हो गया है. मासीपीढ़ी गाव के ग्रामीणों को घर से निकलना मुश्किल हो गया है. मासीपीढ़ी के लोगों ने कहा कि कई माह से एनएच के किनारे सर्विस रोड और नाली निर्माण का कार्य चल रहा है. कार्य की गति धीमी है. जल्द ही सर्विस रोड और नाली निर्माण कार्य पूरा नहीं किया गया तो कई लोगों की जान जा सकती है. बसंत विहार कालोनी, लाखे मजार के आस-पास, सिमरा रेस्ट हाउस चौक के पास नाली का गंदा पानी घरों में घुस गया है. बिजली विभाग के कनीय अभियंता अवतेश कुमार ने कहा कि एक से डेढ़ घंटे में शहर की बिजली सामान्य हो जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां हजारीबाग न्यूज़ (Hazaribagh News) , हजारीबाग हिंदी समाचार (Hazaribagh News in Hindi), ताज़ा हजारीबाग समाचार (Latest Hazaribagh Samachar), हजारीबाग पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hazaribagh Politics News), हजारीबाग एजुकेशन न्यूज़ (Hazaribagh Education News), हजारीबाग मौसम न्यूज़ (Hazaribagh Weather News) और हजारीबाग क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version