राजभवन सचिवालय के निर्देश पर एलएलएम की प्रवेश परीक्षा रद्द

हटाये गये विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण संकाय अध्यक्ष एवं सीसीडीसी

By DEEPESH KUMAR | March 11, 2025 8:48 PM
an image

हटाये गये विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण संकाय अध्यक्ष एवं सीसीडीसी हज़ारीबाग. विनोबा भावे विवि द्वारा आयोजित एलएलएम की प्रवेश परीक्षा जो 18 फरवरी 2025 को विभावि में हुई थी, उसे राजभवन सचिवालय से प्राप्त निर्देश के आलोक में विनोबा भावे विवि ने 10 मार्च की देर शाम को रद्द कर दिया. एक छात्र संगठन ने परीक्षा में खुल कर धांधली होने का आरोप लगाया था. राजभवन के एक अधिकारी जांच करने के लिए विश्वविद्यालय आये थे. उन्हीं के जांच प्रतिवेदन के आधार पर प्रवेश परीक्षा रद्द करने का निर्देश विश्वविद्यालय को भेजा गया है. मंगलवार को अलग-अलग अधिसूचना जारी कर विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण संकाय अध्यक्ष डॉ विकास कुमार तथा सीसीडीसी डॉ किशोर कुमार गुप्ता को राजभवन सचिवालय से प्राप्त पत्र के आलोक में अपने पदों से तत्काल प्रभाव से मुक्त कर दिया गया है. विनोबा भावे विवि द्वारा जारी अधिसूचना में दो वर्ष के कार्यकाल वाले टेन्योर पद से कार्यकाल पूर्ण होने से पूर्व मुक्त किये जाने के संबंध में कोई कारण नहीं बताया गया हैं. दोनों शिक्षकों को कुलपति के आदेश से क्रमशः इतिहास विभाग एवं जंतु विज्ञान विभाग के अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां हजारीबाग न्यूज़ (Hazaribagh News) , हजारीबाग हिंदी समाचार (Hazaribagh News in Hindi), ताज़ा हजारीबाग समाचार (Latest Hazaribagh Samachar), हजारीबाग पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hazaribagh Politics News), हजारीबाग एजुकेशन न्यूज़ (Hazaribagh Education News), हजारीबाग मौसम न्यूज़ (Hazaribagh Weather News) और हजारीबाग क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version