केरेडारी. जनप्रतिनिधियों ने शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केरेडारी का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान कई चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मी अनुपस्थित पाये गये. जनप्रतिनिधियों ने स्वास्थ्य विभाग की कार्यशैली को लेकर नाराजगी जतायी. जानकारी के अनुसार शनिवार दोपहर करीब 2.30 बजे प्रमुख सुनीता देवी, उतरी जिप सदस्य अनिता सिंह और समाजसेवी प्रीतम सिंह अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे थे. जनप्रतिनिधियों ने एक चिकित्सक से सुविधाओं के बारे में जानकारी लेनी चाही, लेकिन वे जनप्रतिनिधि से उलझ गये. इसके बाद वहां हंगामा शुरू हो गया. जनप्रतिनिधियों ने करीब तीन घंटे तक अस्पताल का निरीक्षण किया. निरीक्षण की सूचना मिलने पर बीडीओ विवेक कुमार अस्पताल पहुंचे और अस्पताल के उपस्थिति पंजी का अवलोकन किया, जिसमें डॉ अब्दुल कादिर, डॉ मछिंदरनाथ और बीपीएम राजीव रंजन अनुपस्थित पाये गये. बीडीओ ने मामला शांत कराया और जनप्रतिनिधियों को विधि व्यवस्था ठीक कराने का आश्वासन दिया.
संबंधित खबर
और खबरें