इटखोरी मोड़ के पास एक ट्रेलर की चपेट में आने से एक अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक सड़क पार कर रहा था, तभी तेज गति से आ रहे ट्रेलर ने उसे धक्का मार दी. मृतक की पहचान अभी नहीं हो पायी है.
By PRAVEEN | May 10, 2025 9:57 PM
पदमा. इटखोरी मोड़ के पास एक ट्रेलर की चपेट में आने से एक अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक सड़क पार कर रहा था, तभी तेज गति से आ रहे ट्रेलर ने उसे धक्का मार दी. मृतक की पहचान अभी नहीं हो पायी है. स्थानीय लोगों के अनुसार मृत व्यक्ति की मानसिक स्थिति ठीक नही थी. लोगों ने भाग रहे ट्रेलर का पीछा कर उसे पकड़ लिया और थाना में खड़ा करा दिया. इस दौरान चालक भागने में सफल रहा. दुर्घटना की सूचना मिलते ही पदमा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग भेज दिया.
इटखोरी मोड़ बना एक्सीडेंटल जोन
फोरलेन सड़क निर्माण के बाद से इटखोरी मोड़ दुर्घटनाओं का केंद्र बन गया है. अब तक यहां सड़क पार करने के दौरान एक दर्जन से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें से अधिकांश लोग तेज गति से हजारीबाग से बरही की ओर जा रही ट्रेलर या बड़ी ट्रक गाड़ियों की चपेट में आये हैं. कई बार दुर्घटनाओं से पीड़ित लोगों ने सड़क जाम कर ओवरब्रिज निर्माण की मांग की है, लेकिन अब तक विभाग की ओर से कोई कार्रवाई नहीं हुई. स्थानीय लोगों ने एनएचएआइ विभाग के अधिकारियों से अविलंब कार्रवाई करने की मांग की है़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है