हजारीबाग. विद्यालय के छात्रावास से एक नाबालिग छात्रा छह दिन से लापता है. इस संबंध में छात्रा के पिता ने मुफ्फसिल थाना में अपहरण का मामला दर्ज कराया है. दर्ज प्राथमिकी में बड़कागांव थाना क्षेत्र के उरूग गांव के युवक लक्ष्मण कुमार और करण कुमार को आरोपी बनाया गया है. प्राथमिकी के अनुसार, छात्रा नौ अप्रैल से अपने छात्रावास से गायब है. परिजनों ने चार दिनों तक उसकी खोजबीन की, फिर थक हार कर लापता छात्रा के पिता ने मुफ्फसिल थाना में 13 अप्रैल को अपहरण का मामला दर्ज कराया है. पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है. मामले के अनुसंधान में पुलिस को जानकारी मिली है कि यह प्रेम प्रसंग का मामला है.
संबंधित खबर
और खबरें