कटकमसांडी. हजारीबाग जिले के कटकमदाग थाना क्षेत्र के नवादा बन्हा गांव निवासी दो बच्चों की मां तीन बच्चों के पिता के साथ दो दिन पहले फरार हो गयी थी. दोनों पहले से शादीशुदा हैं. उनके बीच पिछले कुछ समय से संबंध था, जिसे लेकर घर वालों ने आपत्ति जतायी थी. बावजूद इसके दोनों ने घर छोड़कर भागने का फैसला लिया. घटना के बाद महिला के परिजनों ने कटकमदाग थाना में शिकायत दर्ज करायी थी. इसी के आधार पर कटकमदाग पुलिस ने छानबीन शुरू की. पुलिस को जानकारी मिली कि दोनों हजारीबाग में ही किसी ठहरे हुए हैं. रविवार को पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया. इस बाबत कटकमदाग थाना प्रभारी पंकज कुमार ने बताया कि मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा है. दोनों बालिग हैं. मामले में सामाजिक पहल भी चल रही है. महिला का कोर्ट में 164 का बयान कराया जायेगा, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई होगी.
संबंधित खबर
और खबरें