हजारीबाग: बडम बाजार जैन मंदिर में नमोकार दिवस मनाया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व अध्यक्ष धीरेेंद्र सेठी, महामंत्री पवन अजमेरा, महिला समाज मंत्री आशा विनायका, प्रेमा लुहाड़िया, महिला समिति अध्यक्ष प्रेमा टोंग्या, सचिव निर्मला लुहाड़िया, जैन महिला मिलन सचिव संतोष अजमेरा, जैन युवा परिषद अमर विनायका, राजेश सेठी ने संयुक्त रूप से किया. वैश्विक कार्यक्रम का केंद्र बिंदु दिल्ली स्थित विज्ञान भवन रहा, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल हुए. प्रधानमंत्री ने कहा कि नमोकार महामंत्र आत्मिक शांति, करुणा और संयम का प्रतीक है. यह मंत्र हमें अपने भीतर झांकने और आत्मबल को जागृत करने की प्रेरणा देता है. नमोकार दिवस पर जीतो लेडीज विंग के सदस्यों ने भाग लिया. मौके पर डायरेक्टर दीपिका जैन, चेयर पर्सन अंतिमा जैन, सचिव रजनी जैन, कोषाध्यक्ष कल्पना सेठी, मंच संचालन मंजू जैन छाबड़ा, मंगलाचरण जिनीशा छाबड़ा, ऋद्धिश छाबड़ा, संयुक्त अध्यक्ष ममता पाटनी, संयुक्त मुख्य सचिव विनीता सेठी, ममता जैन, जेबीएन मेंबर सिद्धार्थ अजमेरा समेत कई सदस्य शामिल हुए.
संबंधित खबर
और खबरें