इचाक. घनश्याम महतो इंटर कॉलेज इचाक के विद्यार्थियों ने कला संकाय की परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया. कॉलेज के 99 प्रतिशत विद्यार्थियों ने सफलता हासिल की. नयना कुमारी 444 अंक लाकर विद्यालय के साथ प्रखंड की टॉपर बनी, प्रिया कुमारी 438 अंक के साथ दूसरे और कोमल कुशवाहा 429 अंक लाकर तीसरे स्थान पर रही. पूजा कुमारी 423 अंक, अमित रंजन कुमार 423 अंक, मिष्ठी कुमारी 422 अंक, जोसेफ दास 417 अंक, सचिन कुमार 412 अंक, खुशी कुमारी 410 अंक और नंदनी कुमारी 409 अंक लाकर टॉप टेन में अपनी जगह बनायी. महाविद्यालय परिसर में स्वागत समारोह आयोजित हुआ, जिसमें प्राचार्य शंभु कुमार, सचिव विनय कुमार, शिक्षक पंकज कुमार, रत्नेश कुमार राणा, रंजन कुमार, संजीत कुमार, उमेश ठाकुर, नीलिमा कुजूर, संगम कुमारी, विनय कुमार मेहता, उर्मिला राणा, पूनम कुमारी, अजय कुमार, कुंदन कुमार, कृष्ण कुमार, दीपेंद्र कुमार, रियाज अहमद, ममता गुप्ता, मनोज कुमार और यशवंत कुमार ने विद्यार्थियों को उनकी सफलता पर प्रसन्नता जाहिर की.
संबंधित खबर
और खबरें