NEET Paper Leak: सीबीआई की बड़ी कार्रवाई, हजारीबाग के ओएसिस स्कूल के प्रिंसिपल व वाइस प्रिंसिपल अरेस्ट

NEET Paper Leak: नीट पेपर लीक केस में सीबीआई ने बड़ी कार्रवाई की है. हजारीबाग के ओएसिस स्कूल के प्रिंसिपल और वाइस प्रिंसिपल को अरेस्ट कर लिया गया है. इससे पहले सीबीआई के अधिकारियों की टीम हजारीबाग पहुंची थी और जांच के बाद प्रिंसिपल को कस्टडी में लेकर पूछताछ की थी.

By Guru Swarup Mishra | June 29, 2024 6:08 AM
feature

NEET Paper Leak: हजारीबाग-नीट पेपर लीक मामले में सीबीआई ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई की है. हजारीबाग के ओएसिस स्कूल के प्रिंसिपल डॉ एहसान उल हक और वाइस प्रिंसिपल इम्तियाज आलम को सीबीआई की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है. पिछले दिनों सीबीआई के अधिकारियों ने हिरासत में लेकर प्रिंसिपल से चरही गेस्ट हाउस में पूछताछ की थी. 12 अधिकारियों की टीम हजारीबाग पहुंची थी और जांच के बाद प्रिंसिपल को कस्टडी में ले लिया था.

पटना में मिला था अधजला नीट का प्रश्न पत्र

चार मई 2024 को बिहार के पटना के रामकृष्ण नगर थाना क्षेत्र के खेमनीचक स्थित लर्न्ड एवं प्ले स्कूल समेत अन्य स्थानों पर छापेमारी की गयी थी. यहां अधजला नीट-यूजी का प्रश्न-पत्र बरामद हुआ था. जांच के दौरान प्रश्न-पत्र का कोड झारखंड के हजारीबाग के ओएसिस स्कूल का मिला था. इसके बाद बिहार ईओयू की टीम जांच करने हजारीबाग पहुंची थी. स्कूल में परीक्षा के आयोजन, बैंक और कूरियर की जानकारी ली थी.

हजारीबाग के चरही गेस्ट हाउस में प्रिंसिपल से की थी पूछताछ

26 जून को नीट-यूजी पेपर लीक मामले की जांच के सिलसिले में सीबीआई की टीम हजारीबाग के ओएसिस स्कूल के प्राचार्य डॉ एहसान उल हक को अपने साथ ले गयी थी और हजारीबाग के चरही गेस्ट हाउस (सीसीएल) में सीबीआई के अधिकारियों ने उनसे पूछताछ की थी. सीबीआई टीम के 12 सदस्य तीन गाड़ियों से बुधवार को हजारीबाग पहुंचे थे और पूरे मामले की जानकारी ली थी.

हजारीबाग के ओएसिस स्कूल में हुई थी नीट की परीक्षा

नीट पेपर लीक मामले की जांच पहले बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) की टीम कर रही थे. जांच के सभी दस्तावेज लेने के बाद अब सीबीआई मामले की जांच कर रही है. झारखंड के हजारीबाग के ओएसिस स्कूल में पांच मई को नीट यूजी की परीक्षा हुई थी. यहां कुल पांच केंद्रों पर परीक्षा हुई थी. सीबीआई के पदाधिकारियों ने बारीकी से पूरे मामले की जांच की. न सिर्फ ओएसिस स्कूल में परीक्षा संचालन की जानकारी ली गयी, बल्कि नीट का प्रश्न पत्र हजारीबाग आने और वहां से बैंक तक ले जाने के साथ-साथ परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाने की जानकारी ली थी. इसके बाद ओएसिस स्कूल के प्रिंसिपल को कस्टडी में लेकर सीबीआई ने पूछताछ की थी.

Also Read: NEET Paper Leak: हजारीबाग के ओएसिस स्कूल के प्राचार्य को सीबीआई ने उठाया, चरही गेस्ट हाउस में कर रही पूछताछ

संबंधित खबर और खबरें

यहां हजारीबाग न्यूज़ (Hazaribagh News) , हजारीबाग हिंदी समाचार (Hazaribagh News in Hindi), ताज़ा हजारीबाग समाचार (Latest Hazaribagh Samachar), हजारीबाग पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hazaribagh Politics News), हजारीबाग एजुकेशन न्यूज़ (Hazaribagh Education News), हजारीबाग मौसम न्यूज़ (Hazaribagh Weather News) और हजारीबाग क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version