Hazaribagh News: बिजली सबस्टेशन के रात्रि प्रहरी की ब्रेन हेम्ब्रेज से मौत, शव के साथ परिजनों ने किया हंगामा

Hazaribagh News: हजारीबाग जिले के टाटीझरिया के झरपो बिजली सबस्टेशन में कार्यरत रात्रि प्रहरी की ब्रेन हेम्ब्रेज से मौत हो गयी. मौत से आक्रोशित परिजनों ने शव को बिजली सबस्टेशन के गेट पास रखकर मुआवजे के लिए घंटों प्रदर्शन किया.

By Guru Swarup Mishra | January 6, 2025 5:21 PM
an image

Hazaribagh News: टाटीझरिया (हजारीबाग), सोनू पांडेय-हजारीबाग जिले के टाटीझरिया थाना क्षेत्र के झरपो बिजली सबस्टेशन में कार्यरत नाइट वॉचमैन (रात्रि प्रहरी) धनेश्वर सिंह (59 वर्ष) की ब्रेन हेम्ब्रेज से मौत हो गयी. मौत के बाद आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने शव के साथ घंटों विरोध प्रदर्शन किया. मृतक धनेश्वर सिंह अपनी पत्नी के साथ बिजली सबस्टेशन में रहता था. तीन जनवरी 11:30 बजे शुक्रवार को उसे लकवा मार दिया था. सूचना मिलने के बाद परिजन उसे बनासो ले गए. वहां से धनेश्वर को रिम्स में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान रविवार की रात को उसकी मौत हो गयी. आश्रित को नौकरी और मुआवजे की मांग को लेकर परिजनों ने विरोध प्रदर्शन किया.

शव के साथ किया धरना प्रदर्शन


मौत से गुस्साए परिजनों में सोमवार की सुबह शव के साथ झरपो बिजली सबस्टेशन में धरना प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. परिजनों का कहना है कि धनेश्वर की मौत ठंड लगने से हुई है. ठंड के कारण उसे लकवा मार दिया था. अगर रहने के लिए अच्छी व्यवस्था दी जाती तो उसे ठंड नहीं लगती और न ही उसकी मौत होती. सात माह का बकाया वेतन दिया जाए. मृतक के बेटे खगेंद्र सिंह, रविन्द्र सिंह, भोला सिंह, शिवशंकर सिंह में से किसी एक पुत्र को नौकरी दी जाए. विरोध प्रदर्शन की सूचना सीओ, बीडीओ, थाना और बिजली विभाग को दी गयी. सूचना मिलने पर सीओ नीलम टुडू और टाटीझरिया पुलिस ने सबस्टेशन पहुंचकर लोगों को समझाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए हज़ारीबाग भेज दिया.

कंपनी ने दाह संस्कार के लिए दिए 10 हजार रुपए


सीओ ने बिजली विभाग के एसडीओ से सम्पर्क कर मामले को सुलझाने को कहा तो एसडीओ ने पल्ला झाड़ लिया और कहा कि बिजली विभाग की ओर से किसी को वहां नहीं रखा गया है. उसे किसी एवरेस्ट कंपनी में रखा है. एवरेस्ट कंपनी ने दाह संस्कार के लिए तत्काल 10 हजार दिए. सीओ ने परिजनों से कहा कि बिजली विभाग से बात कर वे एक परिजन को इस सबस्टेशन में नौकरी दिलाने का प्रयास करेंगी. इस दौरान मुखिया शिबू प्रसाद सोनी, उपप्रमुख रवि वर्णवाल, बासुदेव प्रसाद, कौलेश्वर मिश्रा, समाजसेवी छोटन कुमार, डॉक्टर दयाल प्रसाद, काशी महतो, दीपक रजक, सीताराम साव, सुरेन्द्र प्रसाद, बासुदेव महतो, बासो महतो, लक्ष्मीकांत सोनी, दिनेश्वर प्रसाद, संतोष कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें: हेमंत सोरेन ने दिया नए साल का तोहफा, झूम उठी झारखंड की 5661791 महिलाएं

संबंधित खबर और खबरें

यहां हजारीबाग न्यूज़ (Hazaribagh News) , हजारीबाग हिंदी समाचार (Hazaribagh News in Hindi), ताज़ा हजारीबाग समाचार (Latest Hazaribagh Samachar), हजारीबाग पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hazaribagh Politics News), हजारीबाग एजुकेशन न्यूज़ (Hazaribagh Education News), हजारीबाग मौसम न्यूज़ (Hazaribagh Weather News) और हजारीबाग क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version