हजारीबाग. दारू थाना में दर्ज हत्या मामले के अज्ञात आरोपियों की पहचान पुलिस घटना के 20 दिन बाद भी नही कर पायी है. इस संबंध में मृतक चंदन कुमार यादव के भाई सुनील कुमार यादव ने हजारीबाग एसपी को आवेदन दिया है. जिसमे कहा गया है कि घटना के 20 दिन बाद भी पुलिस आरोपियों की सुराग नही ढूंढ पायी है. एसपी से सुनील कुमार यादव ने आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तार करने की गुहार लगायी है. यह मामला दारू थाना कांड संख्या 66-2025 में दर्ज है. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार 25 जून की रात हुरहुरू पुराना चेक पोस्ट के युवक चंदन कुमार यादव अपने मित्र के साथ सोनपहाड़ी मंदिर से वापस घर लौट रहा था. इसी बीच जिनगा के समीप दूसरे दोपहिया वाहन के युवक के साथ मारपीट हुई थी. इसके बाद चंदन और उसका मित्र दोनों वहां से भाग गये थे. घटना की रात जब चंदन वापस घर नही आया, तो उसका मित्र और परिजन उसकी खोजबीन करने लगे. 26 जून की सुबह जोनहिया रोड़ स्थित एक कुआं से चंदन का शव बरामद हुआ था. मृतक के चचेरा भाई सुनील कुमार यादव ने दारू थाना मे हत्या का मामला दर्ज कराया था.
संबंधित खबर
और खबरें