छह को सामूहिक अवकाश पर रहेंगे शिक्षकेतर कर्मचारी

विभावि मुख्यालय में करेंगे धरना-प्रदर्शन

By SUNIL PRASAD | August 3, 2025 9:37 PM
an image

हजारीबाग. झारखंड राज्य विश्वविद्यालय, महाविद्यालय शिक्षकेतर कर्मचारी महासंघ की विनोबा भावे विश्वविद्यालय प्रक्षेत्र की बैठक पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत संत कोलंबा महाविद्यालय में रविवार को हुई. अध्यक्षता जागेश्वर राम ने की. बैठक में कई निर्णय लिये गये. जिसमें संघ विरोधी गतिविधियों में संलिप्त रहने एवं निष्क्रियता के कारण निलंबित सचिव दामोदर महतो को प्रक्षेत्र महासंघ के सचिव पद से हटाने का निर्णय लिया गया. जेजे कॉलेज के रितेश माधव को विनोबा भावे विश्वविद्यालय प्रक्षेत्र का प्रक्षेत्र सचिव बनाया गया. प्रक्षेत्र अध्यक्ष संजीत पासवान के स्थानांतरण के विरुद्ध छह अगस्त को सभी कर्मचारी एक दिन के सामूहिक अवकाश पर रहते हुए विभावि मुख्यालय में धरना-प्रदर्शन करेंगे. वेतन निर्धारण एवं अन्य लंबित समस्याओं के निराकरण के लिए कुलपति विभावि को ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया गया. बैठक में विभावि मुख्यालय, मार्खम कॉलेज अॉफ कामर्स, गिरिडीह कॉलेज गिरिडीह, संत कोलंबा कॉलेज एवं केबी महिला कॉलेज के शिक्षकेतर कर्मचारी शामिल हुए.

पूर्ववर्ती छात्रों ने मनाया मित्रता दिवस

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां हजारीबाग न्यूज़ (Hazaribagh News) , हजारीबाग हिंदी समाचार (Hazaribagh News in Hindi), ताज़ा हजारीबाग समाचार (Latest Hazaribagh Samachar), हजारीबाग पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hazaribagh Politics News), हजारीबाग एजुकेशन न्यूज़ (Hazaribagh Education News), हजारीबाग मौसम न्यूज़ (Hazaribagh Weather News) और हजारीबाग क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version