हजारीबाग. झारखंड राज्य विश्वविद्यालय, महाविद्यालय शिक्षकेतर कर्मचारी महासंघ की विनोबा भावे विश्वविद्यालय प्रक्षेत्र की बैठक पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत संत कोलंबा महाविद्यालय में रविवार को हुई. अध्यक्षता जागेश्वर राम ने की. बैठक में कई निर्णय लिये गये. जिसमें संघ विरोधी गतिविधियों में संलिप्त रहने एवं निष्क्रियता के कारण निलंबित सचिव दामोदर महतो को प्रक्षेत्र महासंघ के सचिव पद से हटाने का निर्णय लिया गया. जेजे कॉलेज के रितेश माधव को विनोबा भावे विश्वविद्यालय प्रक्षेत्र का प्रक्षेत्र सचिव बनाया गया. प्रक्षेत्र अध्यक्ष संजीत पासवान के स्थानांतरण के विरुद्ध छह अगस्त को सभी कर्मचारी एक दिन के सामूहिक अवकाश पर रहते हुए विभावि मुख्यालय में धरना-प्रदर्शन करेंगे. वेतन निर्धारण एवं अन्य लंबित समस्याओं के निराकरण के लिए कुलपति विभावि को ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया गया. बैठक में विभावि मुख्यालय, मार्खम कॉलेज अॉफ कामर्स, गिरिडीह कॉलेज गिरिडीह, संत कोलंबा कॉलेज एवं केबी महिला कॉलेज के शिक्षकेतर कर्मचारी शामिल हुए.
संबंधित खबर
और खबरें