बरकट्ठा. बरकट्ठा में लगने वाली साप्ताहिक हाट की कुव्यवस्था को लेकर मिली शिकायत पर सोमवार को अधिकारियों ने स्थल का निरीक्षण किया. बरही एसडीओ जोहन टुडू ने बाजार का मुआयना कर स्थिति की जानकारी ली. बाजार समिति के ठेकेदार महादेव यादव ने हाट में पड़ी गंदगी और बाजार परिसर में अनावश्यक रूप से नाली के पानी की निकासी समेत अन्य समस्याओं की शिकायत की थी. निरीक्षण के दौरान ठेकेदार ने बताया कि लोगों के घरों और होटलों से निकलने वाला गंदा पानी और चापानल का पानी बाजार परिसर में ही जमा हो जाता है, जिससे जगह-जगह कीचड़ हो जाता है. इससे दुकानदारों और ग्राहकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. उन्होंने यह भी कहा कि बाजार की बदतर स्थिति को देखकर दुकानदारों से सरकार द्वारा निर्धारित कर वसूलने में भी शर्मिंदगी महसूस होती है. मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी रोशमा डुंगडुंग, अंचलाधिकारी श्रवण कुमार झा, बरकट्ठा थाना प्रभारी गौतम उरांव, प्रखंड प्रमुख रेणु देवी, रीतलाल प्रसाद समेत अन्य लोग उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें