अधिकारियों ने लिया बरकट्ठा सप्ताहिक हाट का जायजा

बरकट्ठा में लगने वाली साप्ताहिक हाट की कुव्यवस्था को लेकर मिली शिकायत पर सोमवार को अधिकारियों ने स्थल का निरीक्षण किया.

By PRAVEEN | April 28, 2025 11:12 PM
an image

बरकट्ठा. बरकट्ठा में लगने वाली साप्ताहिक हाट की कुव्यवस्था को लेकर मिली शिकायत पर सोमवार को अधिकारियों ने स्थल का निरीक्षण किया. बरही एसडीओ जोहन टुडू ने बाजार का मुआयना कर स्थिति की जानकारी ली. बाजार समिति के ठेकेदार महादेव यादव ने हाट में पड़ी गंदगी और बाजार परिसर में अनावश्यक रूप से नाली के पानी की निकासी समेत अन्य समस्याओं की शिकायत की थी. निरीक्षण के दौरान ठेकेदार ने बताया कि लोगों के घरों और होटलों से निकलने वाला गंदा पानी और चापानल का पानी बाजार परिसर में ही जमा हो जाता है, जिससे जगह-जगह कीचड़ हो जाता है. इससे दुकानदारों और ग्राहकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. उन्होंने यह भी कहा कि बाजार की बदतर स्थिति को देखकर दुकानदारों से सरकार द्वारा निर्धारित कर वसूलने में भी शर्मिंदगी महसूस होती है. मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी रोशमा डुंगडुंग, अंचलाधिकारी श्रवण कुमार झा, बरकट्ठा थाना प्रभारी गौतम उरांव, प्रखंड प्रमुख रेणु देवी, रीतलाल प्रसाद समेत अन्य लोग उपस्थित थे.

बाल विवाह की रोकथाम को लेकर अभियान चलाया

हजारीबाग. जिले में बाल अधिकार सुरक्षा और बाल विवाह की रोकथाम को लेकर जन सेवा परिषद हजारीबाग द्वारा जागरूकता अभियान चलाया गया. परिषद के सदस्यों ने विवाह कराने वाले पुरोहितों के बीच जाकर उन्हें जागरूक किया. जन सेवा परिषद के निदेशक रामलाल प्रसाद ने कहा कि कोई भी बाल विवाह किसी पंडित, मौलवी या पादरी जैसे पुरोहित के बिना नहीं हो सकता. हमने उन्हें बाल विवाह के खिलाफ अभियान से जोड़ने का फैसला लिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां हजारीबाग न्यूज़ (Hazaribagh News) , हजारीबाग हिंदी समाचार (Hazaribagh News in Hindi), ताज़ा हजारीबाग समाचार (Latest Hazaribagh Samachar), हजारीबाग पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hazaribagh Politics News), हजारीबाग एजुकेशन न्यूज़ (Hazaribagh Education News), हजारीबाग मौसम न्यूज़ (Hazaribagh Weather News) और हजारीबाग क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version