हजारीबाग. बड़ाबाजार टीओपी क्षेत्र के खिरगांव नमस्कार चौक निवासी प्रभात कुमार की हत्या के आरोप में पकड़े गये कैफ अली को फांसी की सजा देने की मांग को लेकर रविवार को परिजनों और मुहल्लेवासियों ने रैली निकाली. रैली खिरगांव पांडेय टोला स्थित देवी मंडप से शुरू होकर विभिन्न मार्गों से होते हुए झंडा चौक तक गयी. वहां आरोपी का पुतला दहन किया गया. मौके पर शशि भूषण केसरी, प्रशांत कुमार प्रधान, भाजपा पिछड़ी जाति के सचिव चंद्रिका साहू, नीतेश साव, आशीष साव, महेंद्र सोनकर सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे. बता दें कि 10 अप्रैल की रात खिरगांव नमस्कार चौक निवासी प्रभात कुमार की हत्या कर दी गयी थी. उसकी हत्या के मामले में पुलिस ने खिरगांव बाकरगली निवासी कैफ अली को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया था कि होली के दिन प्रभात कुमार और कैफ अली के बीच मारपीट हुई थी. इसी रंजिश की वजह से कैफ अली ने मौका पाकर 10 अप्रैल को प्रभात कुमार की बाकर गली में गोली मारकर हत्या कर दी. आरोपी ने घटना का वीडियो बनाकर मृतक के मोबाइल में डाल दिया था. पुलिस के अनुसंधान में पाया गया कि प्रभात कुमार की हत्या कैफ अली ने की है.
संबंधित खबर
और खबरें