प्लस टू उच्च विद्यालय चरही बना कैरम प्रतियोगिता का विजेता

प्रखंड स्तरीय कैरम प्रतियोगिता में प्लस टू उच्च विद्यालय चरही ने जीत हासिल की, जबकि उप विजेता उत्क्रमित उच्च विद्यालय आंगो रहा.

By PRAVEEN | May 10, 2025 9:54 PM
an image

चरही़ प्रखंड स्तरीय कैरम प्रतियोगिता में प्लस टू उच्च विद्यालय चरही ने जीत हासिल की, जबकि उप विजेता उत्क्रमित उच्च विद्यालय आंगो रहा. परियोजना बालिका विद्यालय चरही में इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. उद्घाटन प्रधानाध्यापक अंजनी कुमारी, खेल शिक्षक सह आयोजन प्रभारी सुनील कुमार यादव, चंदन कुमार, बीरेेंद्र कुमार व मनोज कुमार ने किया. आयोजन प्रमुख सुनील कुमार ने बताया कि टॉपर खिलाड़ी जिला स्तर पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि कैरम मानसिक खेल है और इसके खेलने से मस्तिष्क का विकास होता है. प्रधानाध्यापक अंजनी कुमारी ने कहा कि खेल जीवन को और भी बेहतर बनाते हैं. खेल के माध्यम से लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है. आयोजन को लेकर बीइइओ और जिला शिक्षा पदाधिकारी को धन्यवाद दिया गया. बालक वर्ग सिंगल में रोशन कुमार उत्क्रमित उच्च विद्यालय आंगो से प्रथम स्थान पर रहे. अंडर-17 बालिका वर्ग सिंगल में महवीश परवीन परियोजना प्लस टू उच्च विद्यालय से प्रथम स्थान पर रहीं. अंडर-17 बालक वर्ग डबल में रवि कुमार और पीयूष कुमार उत्क्रमित उच्च विद्यालय आंगो से विजेता बने. अंडर-17 बालिका वर्ग डबल में उत्क्रमित उच्च विद्यालय आंगो की ज्योति कुमारी और रति कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. अंडर-19 बालिका वर्ग सिंगल में सुषमा सोरेन परियोजना प्लस टू उच्च विद्यालय चरही से विजेता बनीं. अंडर-19 बालक वर्ग के सिंगल और डबल दोनों वर्गों में परियोजना प्लस टू उच्च विद्यालय चरही को वॉकओवर दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां हजारीबाग न्यूज़ (Hazaribagh News) , हजारीबाग हिंदी समाचार (Hazaribagh News in Hindi), ताज़ा हजारीबाग समाचार (Latest Hazaribagh Samachar), हजारीबाग पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hazaribagh Politics News), हजारीबाग एजुकेशन न्यूज़ (Hazaribagh Education News), हजारीबाग मौसम न्यूज़ (Hazaribagh Weather News) और हजारीबाग क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version