PM Kisan: हजारीबाग में पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लिए अंचल कार्यालय का चक्कर लगा रहे किसान, बैरंग लौटा दे रहे कर्मचारी

PM Kisan: झारखंड के हजारीबाग जिले में पीएम किसान सम्मान निधि योजना से कई किसान वंचित हैं. योजना का लाभ लेने के लिए वे अंचल कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन कर्मचारी उन्हें बैरंग लौटा दे रहे हैं.

By Guru Swarup Mishra | July 15, 2024 8:17 PM
an image

PM Kisan: कटकमसांडी(हजारीबाग): पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ हजारीबाग जिले के कटकमसांडी प्रखंड के कई किसानों को नहीं मिल पा रहा है. तमाम प्रयास के बाद भी अंचल कर्मियों का ध्यान इस ओर नहीं है, जबकि झारखंड सरकार का निर्देश है कि किसानों के लिए खास इस योजना से वंचित किसानों के घर-घर जाकर उन्हें जोड़ें. अंचल कार्यालय का चक्कर लगाकर किसान थक चुके हैं, लेकिन योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है.

योजना का लाभ लेने के लिए किसान लगा रहे चक्कर

सरकार का निर्देश है कि पीएम किसान के लिए कर्मचारी किसानों से घर-घर जाकर संपर्क करें और ईकेवाइसी, एनपीसीआई बैंक खाते से आधार सेटिंग व भूलेख अंकन करें, लेकिन इस आदेश की अंचल कर्मियों द्वारा अनदेखी की जा रही है. किसान इस योजना में नाम जोड़ने के लिए अंचल कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं. इसके बाद भी कंप्यूटर ऑपरेटर द्वारा टाल-मटोल कर उन्हें बैरंग लौटा दिया जा रहा है.

कर्मचारियों की लापरवाही से किसान परेशान

केंद्र सरकार जहां किसानों की मदद के लिए यह योजना चला रही है, वहीं कटकमदाग के कर्मचारियों की लापरवाही के कारण एक साल से किसान अंचल कार्यालय का चक्कर लगाने को मजबूर हैं. किसान सुखाड़ की आशंका से परेशान हैं, वहीं किसान सम्मान निधि योजना का लाभ भी उन्हें नहीं मिल पा रहा है. इससे भी उनकी परेशानी बढ़ी हुई है.

इन कारणों से किसानों को नहीं मिल पाता योजना का लाभ

कटकमदाग कृषि पदाधिकारी घनश्याम प्रसाद ने कहा कि किसान सम्मान निधि योजना का लाभ तीन कारणों से रुक सकता है. पहला कारण ई केवाइसी, दूसरा बैंक एकाउंट का आधार लिंक और तीसरा कारण लैंड सेंडिंग है. ई केवाइसी और बैंक एकाउंट का आधार लिंक कराकर किसान अंचल कार्यालय में जमा करते हैं, लेकिन लैंड सेंडिंग (जमीन संबंधी कागजात) करने में कर्मी आनाकानी करते हैं. इस कारण किसानों का पैसा रुक जाता है. लगातार इस प्रकार की शिकायत उन्हें मिलती रहती है. अंचल कार्यालय का मामला होने के कारण वे इसमें कुछ नहीं कर पाते हैं.

Also Read: PM Kisan: पीएम किसान की 17वीं किस्त जारी, रांची में कृषि सखियों को मिले सर्टिफिकेट, किसान कल्याण पर क्या बोले विधायक समरी लाल?

संबंधित खबर और खबरें

यहां हजारीबाग न्यूज़ (Hazaribagh News) , हजारीबाग हिंदी समाचार (Hazaribagh News in Hindi), ताज़ा हजारीबाग समाचार (Latest Hazaribagh Samachar), हजारीबाग पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hazaribagh Politics News), हजारीबाग एजुकेशन न्यूज़ (Hazaribagh Education News), हजारीबाग मौसम न्यूज़ (Hazaribagh Weather News) और हजारीबाग क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version