भोटेल पांडेय हत्याकांड में पुलिस के हाथ खाली

शहर के खिरगांव पांडेय टोला निवासी भोटेल पांडेय की हत्या करने वाले अपराधियों का सुराग दूसरे दिन भी पुलिस को नहीं मिला है. हालांकि, पुलिस का दावा है कि घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों को शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

By PRAVEEN | May 7, 2025 9:02 PM
an image

हजारीबाग. शहर के खिरगांव पांडेय टोला निवासी भोटेल पांडेय की हत्या करने वाले अपराधियों का सुराग दूसरे दिन भी पुलिस को नहीं मिला है. हालांकि, पुलिस का दावा है कि घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों को शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा. पुलिस भोटेल पांडेय की हत्या से जुड़े साक्ष्यों को जुटाने में लगी हुई है.

मोबाइल सीडीआर खंगाल रही पुलिस

हत्या मामले की गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस मृतक के मोबाइल का सीडीआर खंगाल रही है. घटनास्थल के आसपास के मोबाइल कॉल डंप की भी जांच पड़ताल तकनीकी शाखा के पुलिस पदाधिकारी कर रहे हैं. घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी में कैद तस्वीरों के फुटेज की पहचान की जा रही है.

नशेड़ियों पर पुलिस की नजर

मुहल्लेवासियों ने बताया कि जिस स्थान पर हत्या की घटना हुई है, वहां प्रत्येक दिन शाम ढलते ही नशेड़ियों का जमावड़ा होता था. नशेड़ी कुएं के चबूतरे पर बैठकर ब्राउन शुगर और गांजा पिया करते थे. घटनास्थल पर नशापान करने वाले नशेड़ियों को बोलने की हिम्मत किसी को नहीं थी. भोटेल की हत्या में नशेड़ियों का भी हाथ होने की संभावना के आधार पर पुलिस जांच कर रही है.

अनुसंधान तेज कर दी गयी है : सदर एसडीपीओ

सदर एसडीपीओ अमित आनंद ने कहा कि हत्या की घटना को लेकर पुलिस अनुसंधान तेज कर दी गयी है. पुलिस इस मामले को लेकर कई लोगों से पूछताछ कर रही है. अभी तक अपराधियों का सुराग नहीं मिला है.

आरोपी जल्द गिरफ्तार होंगे : थानेदार

बड़ाबाजार टीओपी के प्रभारी बीटू रजक ने कहा कि हत्या मामले के उद्भेदन के लिए तकनीकी शाखा के पदाधिकारियों से मोबाइल सीडीआर, कॉल डिटेल और सीसीटीवी फुटेज की जांच करायी जा रही है. इस घटना को लेकर पुलिस कई बिंदुओं पर जांच पड़ताल कर रही है. प्रभारी ने कहा कि जल्द ही आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर लेगी.

कुएं से मिला था शव

बता दें कि छह मई की सुबह सिमरा रेस्ट हाउस के पीछे खाली जमीन पर बने कुएं में एक व्यक्ति का शव मिला था, जिसकी पहचान खिरगांव पांडेय टोला के भोटेल पांडेय के रूप में हुई थी. शव को कुएं से निकालने पर भोटेल पांडेय के सिर पर गंभीर चोट का निशान था. कुएं के चबूतरे और मुंडेर पर कई जगहों पर खून के धब्बे थे. इस संबंध में मृतक की पत्नी अनीता देवी ने अज्ञात के विरुद्ध बड़ी बाजार टीओपी में हत्या का मामला दर्ज कराया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां हजारीबाग न्यूज़ (Hazaribagh News) , हजारीबाग हिंदी समाचार (Hazaribagh News in Hindi), ताज़ा हजारीबाग समाचार (Latest Hazaribagh Samachar), हजारीबाग पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hazaribagh Politics News), हजारीबाग एजुकेशन न्यूज़ (Hazaribagh Education News), हजारीबाग मौसम न्यूज़ (Hazaribagh Weather News) और हजारीबाग क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version