जंगल की सुरक्षा हम सभी का दायित्व: वनपालटाटीझरिया. महुआ चुनने का दिन आते ही जंगलों में आग लगना शुरू हो जाता है. पिछले दो दिनों से टाटीझरिया के मुरकी बिसाय के जंगलों में आग लगी हुई है. यह आग डेढ़ किमी के दायरे तक फैल गयी है. बुधवार को लोगों के बीच जागरूकता फैलाने के लिए पूर्वी वन प्रमंडल के टाटीझरिया वनपाल संजीत दास ने होलंग के ग्रामीणों के साथ होलंग और भेलवारा जंगल का भ्रमण किया. वनपाल ने होलंग के वन समिति अध्यक्ष बद्री महतो, इंद्राम महतो एवं कई महिलाओं से बातचीत की. बताया कि जंगल है, तभी जीवन सुरक्षित हैं. जंगल में वनभूमि का अतिक्रमण न होने दें और महुआ चुनने के लिए जंगल में आग न लगाने दें. इस कार्य में आप सहयोग करें. वन पट्टा के लालच एवं किसी के बहकावे मे आकर जंगल की कटाई न करें.उन्होंने कहा कि जंगलों को आग से बचाने के लिए ग्रामीणों के बीच जागरूकता अभियान चलाया जायेगा. जानकारी मिली कि टाटीझरिया पंचायत के मुरूमातु में खनन कर मिट्टी को नदियों में डाला जा रहा है. वनपाल ने कहा कि खनन कर नदियों में मिट्टी डालने वालों पर जल्द ही कार्रवाई की जायेगी. वन भ्रमण में वनपाल के साथ मुकेश कुमार, तिलक महतो, जानकी महतो, समुद्री देवी, सुमा देवी, बबीता देवी, मीणा देवी एवं अन्य महिलाएं शामिल थीं.
संबंधित खबर
और खबरें