मुआवजे का भुगतान जल्द करें: भुवनेश्वर मेहता हजारीबाग. विस्थापन से जुड़े आंदोलनकारियों का एक प्रतिनिधिमंडल झारखंड के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री दीपक बिरुवा से मिला और ज्ञापन सौंपा. इनका नेतृत्व झारखंड राज्य विस्थापित संघर्ष मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व सांसद भुवनेश्वर प्रसाद मेहता कर रहे थे. ज्ञापन में चतरा जिला के सिंहपुर कठौतिया रेलवे लाइन एवं भारत माला रोड में अधिग्रहण की जा रही गैर मजरूआ जमीन के मुआवजा भुगतान की ओर मंत्री का ध्यान आकृष्ट कराया गया है. बताया है कि यह जमीन आदिवासी, दलित एवं गरीब किसानों के नाम से 80-90 वर्ष पूर्व बंदोबस्त एवं दखल कब्जे की है, इसके मुआवजा का भुगतान जल्द किया जाये. ज्ञापन सौंपने वालों में आंदोलनकारी नेता गयानाथ पांडे, महेश बांडाे, डॉ वास्वी किड़ो, अर्जुन कुमार, मोती राम दांगी, नरेश कुशवाहा, नर्मदेश्वर सिंह शामिल है. राजस्व मंत्री दीपक बिरूवा ने शिष्टमंडल को आश्वस्त किया कि इस मामले पर जल्द कार्रवाई की जायेगी. यह जानकारी झारखंड राज्य विस्थापित संघर्ष मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष भुवनेश्वर प्रसाद मेहता ने शुक्रवार को अपने आवास पर प्रेसवार्ता में दी. उन्होंने कहा कि इस संबंध में मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव, आयुक्त उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल, उपायुक्त चतरा को कई बार पत्र लिखा गया है, लेकिन अभी तक इस पर कोई ठोस कदम नही उठाया गया है. किसान अपनी मांगों को लेकर 22 अप्रैल 2023 से लगातार भीषण गर्मी, ठंड, बरसात में सिमरिया प्रखंड के इचाक खुर्द गांव में धरना पर बैठे हैं. दो वर्ष बीत जाने के बाद भी इनकी मांगों पर कोई सुनवाई नही हुई है. प्रेसवार्ता में सीपीआई नेता कृष्ण कुमार, नेजाम अंसारी, विजय मिश्रा, खतियानी परिवार के केंद्रीय महासचिव मो हकीम, अनंत आर्या, तनवीर अहमद, मंजू गौतम उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें