ड्राइविंग लाइसेंस शिविर में रजिस्ट्रेशन को लेकर उठे सवाल
प्रखंड के सभी पंचायत भवनों में ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के लिए रजिस्ट्रेशन शिविर लगेगा. इसी क्रम में रविवार को धरमपुर पंचायत भवन में रजिस्ट्रेशन शिविर लगा.
By PRAVEEN | April 27, 2025 9:39 PM
टाटीझरिया. प्रखंड के सभी पंचायत भवनों में ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के लिए रजिस्ट्रेशन शिविर लगेगा. इसी क्रम में रविवार को धरमपुर पंचायत भवन में रजिस्ट्रेशन शिविर लगा. लाइसेंस बनवाने आये वीरेंद्र यादव ने बताया कि रजिस्ट्रेशन के नाम पर बिना रसीद दिये 148 रुपया लिया जा रहा है. वहीं ब्लड जांच केंद्र में लाइसेंस बनाने वाले हर व्यक्ति से 110 रुपये लिया गया. वहीं 500 रुपये का ऑनलाइन चालान काटा गया. ब्लड जांच कर रहे सागर कुमार ने बताया कि वो विद्यार्थी है. संस्था वाले उसे अपने साथ लाये हैं.
जांच के नाम पर वसूली
लाइसेंस बनाने आये युवक रवि कुमार ने बताया कि जांच केंद्र से ब्लड जांच की कोई रिपोर्ट नहीं दी गयी है. दूसरे जांच केंद्र में ब्लड जांच का 50 रुपये लगता है, जबकि लाइसेंस बनाने वाले शिविर में 110 रुपया लिया गया. 148 रुपया का भी कोई रसीद नहीं दिया गया. यह जांच का विषय बन गया है. रवि कुमार ने कहा कि इसकी शिकायत उपायुक्त से करेंगे.
साफ-सफाइ के लिए नगर आयुक्त को पत्र लिखा
क्या कहती हैं बीडीओ : बीडीओ रश्मि खुशबू मिंज से पूछे जाने पर बताया कि कि लाइसेंस बनाने का क्या चार्ज है, वह शिविर में आये लोग ही बतायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है