नयी शिक्षा नीति लागू होने से शिक्षकों की जिम्मेदारी बढ़ी : डीइओ

सरकारी बीएड कॉलेज प्रबंधन और विद्यार्थियों ने मिलकर शिक्षा अधिकारियों के स्वागत में शनिवार को रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया.

By PRAVEEN | May 24, 2025 8:42 PM
feature

हजारीबाग. सरकारी बीएड कॉलेज प्रबंधन और विद्यार्थियों ने मिलकर शिक्षा अधिकारियों के स्वागत में शनिवार को रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया. मौके पर डीइओ सह क्षेत्रीय शिक्षा संयुक्त निदेशक प्रवीण रंजन ने कहा कि नयी शिक्षा नीति 2020 लागू होने के बाद शिक्षकों की जिम्मेदारी पहले से अधिक बढ़ गयी है. विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई में रोज नये-नये प्रयोग करने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि शिक्षक राष्ट्र के निर्माता हैं और डिजिटल युग में उन्हें शिक्षा के प्रति अपडेट रहना होगा. डीइओ ने मोबाइल फोन के बढ़ते उपयोग का जिक्र करते हुए बताया कि लातेहार जिले के नेतरहाट आवासीय विद्यालय में लड़कों और हजारीबाग के इंदिरा गांधी आवासीय विद्यालय की छात्राओं को मोबाइल फोन के इस्तेमाल पर पूरी तरह पाबंदी है, फिर भी दोनों स्कूलों के विद्यार्थी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े शिक्षकों के लिए वर्तमान समय में कंप्यूटर शिक्षा आवश्यक होनी चाहिए. विद्यार्थियों को आगे बढ़ने के लिए सभी प्रकार की तकनीकों का प्रयोग करना चाहिए. सीमित संसाधनों के बावजूद बीएड कॉलेज में अध्ययनरत विद्यार्थियों की शिक्षा के प्रति जुनून की सराहना की. इससे पहले प्रवीण रंजन, डीएसइ आकाश कुमार, डीएसइ कोडरमा अजय कुमार व अनुमंडल शिक्षा पदाधिकारी रोशनी कुमारी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. वहीं बीएड कॉलेज के विद्यार्थियों ने एक से बढ़कर एक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया. कार्यक्रम में झारखंड शिक्षा परियोजना के एडीपीओ कौशल किशोर सहित सभी शिक्षा कार्यालय के शिक्षा कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां हजारीबाग न्यूज़ (Hazaribagh News) , हजारीबाग हिंदी समाचार (Hazaribagh News in Hindi), ताज़ा हजारीबाग समाचार (Latest Hazaribagh Samachar), हजारीबाग पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hazaribagh Politics News), हजारीबाग एजुकेशन न्यूज़ (Hazaribagh Education News), हजारीबाग मौसम न्यूज़ (Hazaribagh Weather News) और हजारीबाग क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version