Road Accident In Hazaribagh: हजारीबाग में पलटी बस, एक दर्जन से अधिक यात्री घायल, रिम्स रेफर

Road Accident In Hazaribagh : हजारीबाग के चरही थाना क्षेत्र में शादी के लिए जा रही बस पलट गई. इसमें सवार एक दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए हैं और उन्हें रांची रिम्स रेफर कर दिया गया है.

By Kunal Kishore | December 10, 2024 11:33 AM
an image

Road Accident In Hazaribagh, आनंद सोरेन(हजारीबाग) : हजारीबाग जिले के चरही थाना क्षेत्र अंतर्गत चरही घाटी यूपी मोड़ में सड़क दुर्घटना में विक्रम बस  (जेएच 09बीडी 2221) में सवार एक दर्जन यात्री घायल हो गए. जबकि 6 लोगो को गंभीर चोट लगी है, जिसमें 4 से 5 घायलों को रांची रिम्स रेफर किया गया है.

शादी के लिए बिहार से झारखंड आ रही थी बस

जानकारी के अनुसार 10 दिसंबर को अहले सुबह लगभग 5:30 बजे विक्रम बस बिहार के छपरा से रांची में शादी की पार्टी में जा रही थी. इस दौरान बस में करीब 60 यात्री सवार थे. उसी दौरान चरही घाटी के यूपी मोड़ के पास बस का संतुलन बिगड़ गया और बस पलट गई. जिससे दर्जनों यात्री घायल हो गए.

घायलों को मेडिकल कॉलेज में कराया गया भर्ती

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को शेख भिखारी कॉलेज और सदर अस्पताल इलाज के लिए भेज दिया. वहीं ताजा जानकारी के मुताबिक लगभग सभी यात्रियों को बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया था. आरती सिंह, ममता देवी, सोनी सिंह, पलक सिंह, केसरी सिंह, रेखा सिंह, बसंत, उषा देवी, रणजीत सिंह, प्रतीक कुमार,लाल बिहारी, सुरभी सिंह ये सभी घायल हैं और बिहार छपरा के रहने वाले हैं. फिलहाल हादसे के कारणों का पता नहीं चला है आखिर क्यों बस ने अपना संतुलन खोया और पलट गई.

Also Read: खबरदार! क्रिसमस और नए साल पर रांची में रात 10 बजे के बाद डीजे बजाना पड़ा सकता है मंहगा, नगर निगम का सख्त कदम

संबंधित खबर और खबरें

यहां हजारीबाग न्यूज़ (Hazaribagh News) , हजारीबाग हिंदी समाचार (Hazaribagh News in Hindi), ताज़ा हजारीबाग समाचार (Latest Hazaribagh Samachar), हजारीबाग पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hazaribagh Politics News), हजारीबाग एजुकेशन न्यूज़ (Hazaribagh Education News), हजारीबाग मौसम न्यूज़ (Hazaribagh Weather News) और हजारीबाग क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version